राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में अव्वल आए खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

By AV News
xr:d:DAGBjIq1Oyc:2,j:4783246718549912541,t:24040512

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन 20वीं सीनियर जम्प रोप नेशनल चैंपियनशिप 2024 एवं ऑल इंडिया जम्प रोप चैंपियनशिप में उज्जैन के खिलाडिय़ों ने सफलता प्राप्त की। इंदौर के चन्द्रावतीगंज में आयोजित प्रतियोगिता में 10 राज्यों के 250 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 63 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और इसमें ओवरऑल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान और डेमो कप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाडिय़ों को एडीओपी प्रशांत भदौरिया एवं चंद्रावती स्कूल के डायरेक्टर सोनू देसाई, शशिकांत पांडे, प्रिंसिपल अंजू सिकरवार द्वारा सम्मानित किया गया।

श्री संदीपनि इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित इस सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी जुलाई में जापान कावासा सिटी एशियान जम्प रोप चैम्पियनशिप के लिए जायेंगे। प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी अक्षत जैन, अभिषेक परमार, पार्थ डाबी, हर्ष कुमावत, उषा सोलंकी, देशना जैन, जयश्री, विधि आप्टे, प्रथम मिमरोट, देवमीत, अंशुल, श्रेयांशु, कनिष्क, कृष्णपाल, हर्षिल, मीत, धवल, अंश जोशी आदि के उज्जैन आगमन पर स्वागत पूर्वा झाला, कुलदीप सिंह सिसौदिया, शीतल राजावत, परीक्षित पंड्या और मुकुंद झाला ने किया।

Share This Article