युवक को महंगा पड़ा रील बनाना, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाल दिया जुलूस

उज्जैन। सोशल मीडिया पर रील बनाकर पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ा। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि उज्जैन जिले की नागदा तहसील के सुभाष मार्ग निवासी मयूर पिता रामजीलाल मकवाना (30) ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड की थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसमें उसने खुद को हीरो की तरह पेश किया और पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे समाज में गलत संदेश तो गया ही साथ ही सामाजिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बिगडऩे की संभावना भी जिसके चलते पुलिस ने मयूर मकवान को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद नागदा थाने से एमजी रोड रोड होते हुए कन्या शाला तक जुलूस निकाला गया।
ऐसे करने वालों को बख्शेंगे नहीं
पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।