Advertisement

काम नहीं आए बहाने, पुलिस ने ताबड़तोड़ काटे चालान

हेलमेट नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई का पहला दिन, समझाइश के बाद एक्शन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दिन भर में काटे 87 चालान वसूला 26,100 का जुर्माना

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सड़क दुर्घटनाओं में मौतों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए गुरुवार से पुलिस ने शहर में हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया। 15 दिन तक समझाइश देने के बाद पहले दिन पुलिस एक्शन में नजर आई और जगह-जगह चैकिंग पॉइंट बनाकर हेलमेट नहीं पहनने वालों को रोका तो वह अलग-अलग बहाने बनाने लगे लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनके बहाने काम नहीं आए और फिर ताबड़तोड़ चालान काटे गए। पुलिस का कहना है कि यह अभियान केवल चालान तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि लोगों की जागरूकता बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा।

Advertisement

दरअसल, पुलिस ने कार्रवाई करने से पहले 22 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 15 दिन जागरूकता अभियान चलाया था जिसके तहत बाइक रैली निकालकर, पेम्पलेट व गुलाब देकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया था। गुरुवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस ने भरतपुरी स्थित यातायात थाने के सामने, चामुंडा माता चौराहा सहित अन्य चैकिंग पॉइंट्स पर चालानी कार्रवाई की गई।

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी संख्या में बिना वाहन चलाने वालों को पकड़ा और 300 रुपए का चालान काटा। सूबेदार इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि पीएचक्यू के आदेश अनुसार चालान काटने के लिए स्पेशल दो पार्टियां बनाई गई हैं, इसके अलावा इसके अलावा 10 से 12 चैकिंग पॉइंट्स पर भी चालान बनाए गए। भरतपुरी स्थित ट्रैफिक थाने के सामने दिनभर में 87 चालान काटे गए और 26,100 रुपए फाइन वसूला गया।

Advertisement

कैसे-कैसे बहाने बनाए
कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट पकड़ाए वाहन कुछ चालकों ने अस्पताल तो किसी ने जरूरी काम से जाने का बहाना बनाया। कुछ तो ऐसे भी थे जिन्होंने शवयात्रा में जाने का हवाला देते हुए पुलिस ने चालान नहीं बनाने की बात कही। कुछ लोगों ने प्रभावशाली व्यक्तियों से फोन भी लगवाए लेकिन पुलिस के आगे किसी की नहीं चली और जो पकड़ाए सभी के चालान बनाते गए।

Related Articles