दिव्यांग को प्लेटफार्म पर लेटाकर पुलिसकर्मी ने चलाए लात-घूंसे

वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान आरक्षक निलंबित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। नागदा रेलवे स्टेशन पर एक दिव्यांग युवक की रेलवे पुलिसकर्मी द्वारा बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो देशभर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियों में पुलिसकर्मी दिव्यांग युवक को थप्पड़ और फिर उसे पैरो से मारता दिखाई दे रहा है। वीडियों सामने आने के बाद एसपी रेल पद्मविलोचन शुक्ल ने उक्त आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
यह घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 की बताई जा रही है। जिस वक्त यह घटना हुई प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के एससी कोच के विंडो से एक व्यक्ति ने इसका वीडियों बना लिया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल दिया।
वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटो बाद एसपी रेल पद्मविलोचन शुक्ल ने जीआरपी चौकी नागदा में पदस्थ प्रधान आरक्षक 318 मानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। इधर, प्रधान आरक्षक मानसिंह ने अपनी सफाई में उच्चाधिकारियों को बताया है कि उक्त दिव्यांग ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में वह गाली-गलौच कर रहा था।









