कवेलू कारखाने से गेल तक की सडक़ 60 फीट चौड़ी होगी

By AV News

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडलीय समिति में कई योजनाओं को दी स्वीकृति

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ से पहले शहर की दो और सडक़ों के चौड़ीकरण की हरी झंडी सरकार से मिल गई है। इनमें निकास से इंदौर गेट तक और कवेलु कारखाने से गेल ऑफिस तक की रोड को भी 60 मीटर चौड़ा किया जाएगा। निकास से इंदौरगेट तक की रोड का नगर निगम द्वारा गुरुवार से सर्वे किया जाएगा, जिसमें तस्वीर साफ हो सकेगी।

सिंहस्थ 2028 की तैयारी के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में जल संसाधन, ऊर्जा, लोक निर्माण, संस्कृति, पुरातत्व और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के लगभग 5 हजार 955 करोड़ रुपए लागत के 19 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें निकास से इंदौर गेट और कवेलू कारखाने से गेल ऑफिस तक की रोड को चौड़ा करने की स्वीकृति दी गई है। यह रोड शांति नगर से होकर गुजरती है। कवेलू कारखाने से हरिफाटक रोड भी जुड़ता है। निगम के कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने बताया दोनों सडक़ों के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिल गई है।

इंदौर गेट रोड की स्थिति साफ नहीं

निकास चौराहा से इंदौर गेट तक की रोड का चौड़ीकरण जरूरी हो गया है। इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है। दौलतगंज में लोडिंग वाहनों के आवागमन से जाम के हालात बनते हैं। गुरुवार से निगम का अमला मास्टर प्लान के अनुसार जानकारी जुटाकर सर्वे करेगा।

दो दिन में आधी से ज्यादा रोड पर डाली सेंटर लाइन

शहर की गणेश चौक से जीवाजीगंज थाने के सामने और संकडिय़ा सुल्तान होकर खजूरी मस्जिद तक की रोड को चौड़ा करने के लिए निगम की टीम द्वारा दो दिन में आधी से ज्यादा रोड पर सेंटर लाइन डाल दी गई है। आज इसका काम पूरा होने की संभावना है। इसके बाद अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण कर मकानों और दुकानों पर लाल निशान लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।

Share This Article