सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल के समीप सडक़ को बनाया पार्किंग स्थल

मार्ग संकरा हो जाने से आवागमन में होता है व्यवधान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एमआर-5 जो कि आगर रोड एवं मक्सी रोड को जोड़ता है, इस मार्ग की स्थिति यह है कि पुराने हरिओम तोल कांटे के समीप से लेकर सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल एवं बाफना पार्क कॉलोनी के गेट तक सडक़ के दोनों ओर ट्रक एवं अन्य वाहन खड़े रहते हैं। इससे आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होता है।
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में चौपहिया एवं दोपहिया वाहन निकलते हैं। इस मार्ग पर सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल के अलावा कई निजी एवं शासकीय विद्यालय हैं, जहां पर पढऩे के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी आते हैं। सडक़ किनारे बड़े वाहनों के खड़े होने के कारण आवागमन में दिक्कत होती हैं एवं दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। ऐसा लगता है कि इतना मार्ग पार्किंग स्थल के रूप में तब्दील हो गया है। इस मार्ग पर पिछले कुछ समय से गुमटियों एवं ठेलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर निगम द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।