सिंहस्थ की तैयारी : 108 करोड़ से चौड़ी होंगी शहर की सडक़ें

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ की तैयारी के क्रम में सडक़ों के चौड़ीकरण के लिए 108 करोड़ लागत के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। सभी टेंडर की डेडलाइन 16 जुलाई तय की गई है। 41.22 करोड़ का टेंडर कालभैरव मंदिर से जेल चौराहा और सिद्धवट चौराहा और मंगलनाथ चौराहा तक का जारी किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
39.75 करोड़ का टेंडर लालपुल से चिंतामन गणेश मंदिर और एनएचएआई जंक्शन तक। 18.34 करोड़ का टेंडर इंदौर रोड से चिंतामन गणेश मंदिर रोड को जोडऩे और 18.34 करोड़ का टेंडर एमआर 24 रोड चिंतामन रेलवे स्टेशन तक और 9.54 करोड़ का टेंडर केडी गेट से वीर दुर्गादास की छतरी और गोनसा तक की रोड के लिए जारी किया गया है।
advertisement