अपहरण कर ड्राइवर को लूटने वाला दूसरा आरोपी 6 दिन बाद गिरफ्त में आया, भाईदूज मनाने आया था

एक आरोपी पहले से ही जेल में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। दूधतलाई मोड़ पर निराला होटल के समीप चाकू की नोक पर मंडी में फूल बेचने आए ड्राइवर का अपहरण कर ७४०० रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाला दूसरा आरोपी को घटना के ६ दिन बीतने के बाद गुरुवार रात पुलिस ने धरदबोचा। वह भाईदूज मनाने के लिए घर आया था तभी इंदौरगेट पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया। एक आरोपी पहले से ही जेल की सलाखों के पीछे है।
फरियादी मुकेश पिता मांगीलाल जाट (४५) निवासी ग्राम मल्लाखेड़ी थाना मड़ावदा (रतलाम) ड्राइवर है और छोटा हाथी पिकअप से १७ अक्टूबर की रात अपने दो अन्य साथी मुकेश प्रजापत और भारत सिंह के साथ दूधतलाई स्थित मंडी में फूल बेचने के लिए आया था। रात करीब 11:45 बजे दूधतलाई मोड़ पर होटल निराला के समीप उसे स्कूटर सवार विशाल पिता चेतराम और लोकेश उर्फ लकी पिता राकेश डागर दोनों निवासी बारहखोली, हरिफाटक ब्रिज के नीचे ने रोका और कहा कि गाड़ी चढ़ाएगा क्या, उन्होंने मुकेश जाट को पिकअप से नीचे उतारा तो साथ बैठे उसके दोनों साथी डरकर भाग निकले।
इसके बाद विशाल और लकी ने मुकेश जाट को चाकू दिखाते हुए जबरन गाड़ी मेें बैठा लिया। दोनों मुकेश को पुराने शहर से होकर उन्हेल-नागदा रोड पर ले गए और उसके साथ गाड़ी में गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। इस दौरान उन्होंने मुकेश की जेब में रखे 2400 रुपए ले लिए और 15 हजार रुपए की और मांग की। इस पर मुकेश जाट ने अपने सेठ बालमुकुंद को फोन पर रुपए मांगे तो उन्होंने 5 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद दोनों मुकेश को अंकपात मार्ग स्थित पेट्रोल पंप ले गए जहां से 5 हजार रुपए कैश लिए और कुछ आगे जाकर गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर भाग निकले। अगले दिन 18 अक्टूबर को मुकेश जाट ने देवासगेट थाने में शिकायत की थी।
कुछ घंटों में ही पकड़ा गया था पहला आरोपी
फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करने और मामले की गंभीरता को देखते हुए १८-१९ अक्टूबर की दरमियानी रात पुलिस टीम ने लगातार सर्चिंग की। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस दौरान पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के वाहन का नंबर दिखा जिसके आधार पर आरोपी विशाल पिता चेतराम (२३) निवासी बारहखोली को भूखी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लिया। इस दौरान उससे लूट के रुपए, घटना में प्रयुक्त चाकू और स्कूटी जब्त की गई थी।
रिश्तेदारों के यहां चला गया था
एसआई राधेश्याम आंवलिया ने बताया कि दूसरे आरोपी लोकेश उर्फ लकी डागर की तलाश में टीम लगी हुई थी, गुरुवार को वह भाईदूज मनाने के लिए आया था, रात करीब 10 बजे इंदौरगेट पर चैकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद छिपने के लिए वह रिश्तेदारों के यहां शहर से बाहर चला गया था। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।










