Advertisement

मारुति परिसर में युवक की हत्या करने वाला दूसरा आरोपी भी पकड़ाया, पीथमपुर में छुपा था

बहाना बनाकर भागने की कोशिश में ब्रिज से कूदा, पैर में चोट, चरक अस्पताल में भर्ती

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के मारुति परिसर कॉलोनी में १० जून को युवक की हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने पीथमपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उज्जैन लाने के दौरान देर रात बाथरूम जाने का बहाना बनाकर आरोपी ने ब्रिज से छलांग लगा दी जिससे उसके पैर में चोट आई। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय मृतक नवीन राव पिता डोंडीराम ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। 10 जून को शाम करीब 5.35 बजे वह अपने घर पर ही था। इस दौरान उसके दो दोस्त अज्जू उर्फ अजय यादव और संदीप वर्मा एक्टिवा से नवीन के घर पहुंचे। दोनों उसे घर से थोड़ा दूर ले गए और सांवरिया सेठ ले जाने की जिद करने लगे। नवीन ने मना किया तो विवाद करते हुए दोनों चाकू मारकर भाग निकले थे। परिजन तत्काल नवीन को लेकर चरक अस्पताल पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Advertisement

मामले में पंवासा पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 12 जून को एक आरोपी संदीप वर्मा को धरदबोचा था, जबकि दूसरे आरोपी अजय यादव की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता दिनेश यादव निवासी राजीव गांधी नगर पीथमपुर में सागोरकुटी रेलवे पटरी के पास छिपा है। इसके बाद टीआई गमरसिंह मंडलोई ने टीम को रवाना किया। टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और मुखबिर से आरोपी की पहचान करते हुए उसे पकडक़र उससे पूछताछ की तो वह संतोषनजक जवाब नहीं दे पाया और बार-बार बयान बदलता रहा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कुख्यात और पेशेवर अपराधी है
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय यादव कुख्यात और पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ माधवनगर थाना में गंभीर मामले में प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या के दो प्रकरण, हत्या का प्रयास, मारपीट, झगड़ा और शांति भंग करने जैसे मामलों में ६ प्रकरण दर्ज हैं। इस प्रकार आरोपी के विरुद्ध कुल 9 प्रकरण पहले से दर्ज हैं।

Advertisement

भागने की कोशिश में चोटिल हो गया
आरोपी अजय यादव को लेकर पुलिस टीम जब उज्जैन आ रही थी तभी शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे विक्रमनगर ब्रिज के पास पहुंचने पर उसने पेट में गड़बड़ी, उल्टी जैसा लगना और बाथरूम जाने की बात कही। इस पर टीम ने वाहन रोककर उसे नीचे उतारा। इस दौरान आरोपी अजय यादव ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर भागने की कोशिश की और ब्रिज की रैलिंग को पार कर ऊंचाई से नीचे कूद गया जिससे उसके घुटने में चोट लगी जिसके कारण वह भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे धरदबोचा। टीम ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद आरोपी को चरक अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज जारी है।

Related Articles