Advertisement

मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती का दूसरा चरण अगले महीने से, उज्जैन सहित 10 शहरों में होगी कवायद

दिसंबर में हुई थी परीक्षा, अब फिजिकल टेस्ट में 53 हजार उम्मीदवार होंगे शामिल
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मप्र पुलिस आरक्षक (जीडी) भर्ती के दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) की कवायद शुरू हो गई। अगले महीने से उज्जैन सहित 10 शहरों में यह टेस्ट शुरू होंगे। इस इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की चयन एवं भर्ती शाखा ने एडीजी योजना से बजट मांगा है। बजट के लिए भेजे पत्र में बताया है कि ऑनलाइन परीक्षा का पहला चरण पूरा हो चुका है और सफल उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट फरवरी 2026 में कराया जाना है।
15 दिन में पूरी करनी है भर्ती प्रक्रिया
आरक्षक भर्ती 2025 के अंतर्गत पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा 31 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 के बीच हो चुकी है। इसका परिणाम मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने जारी भी कर दिया है। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन होगा। अनुमान है कि करीब 53 हजार उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के दौरान हर परीक्षा केंद्र पर पहले दो दिन रोजाना 200-200 उम्मीदवार, जबकि तीसरे दिन से रोजाना 400 उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाएगी। पूरी प्रक्रिया करीब 15 दिनों में पूरी होगी।
दूसरे चरण के लिए ये होंगे केंद्र
भोपाल     7वीं वाहिनी विसबल इंदौर पीटीसी
ग्वालियर    14वीं वाहिनी विसबल
जबलपुर     6वीं वाहिनी विसबल
उज्जैन       32वीं वाहिनी विसबल
सागर        10वीं वाहिनी विसबल
बालाघाट    36वीं वाहिनी विसबल
रतलाम      24वीं वाहिनी विसबल
(जावरा)
रीवा          9वीं वाहिनी विसबल
मुरैना        5वीं वाहिनी विसबल
आरक्षक भर्ती 2025 अब तक की स्थिति
ऑनलाइन लिखित परीक्षा: पूरी हो चुकी है। परिणाम ईएसबी ने चार दिन पहले ही जारी किए हैं
फिजिकल टेस्ट: फरवरी 2026 से प्रस्तावित है। इसमें करीब 53 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
व्यवस्थाओं के लिए चाहिए बजट… दूसरे चरण की परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, बालाघाट, रतलाम और मुरैना में आयोजित की जाएगी। इन केंद्रों पर वाहिनी स्तर पर पुलिस बल की तैनाती, मेडिकल, सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और अन्य व्यवस्थाओं के लिए बजट की जरूरत बताई गई है।
अतिरिक्त स्टाफ लगाना होगा
बड़ी संख्या में उम्मीदवारों फिजिकल टेस्ट के लिए उपकरण, ग्राउंड और स्टाफ।
सुरक्षा, ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था की अतिरिक्त ड्यूटी।
दस्तावेज सत्यापन और रिकॉर्ड संधारण करने होंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Advertisement

Related Articles