महाकाल मंदिर की सुरक्षा आज से कोर के जिम्मे, क्रिस्टल की विदाई

दोबारा फॉर्म लेने के कारण कंपनी कार्यालय पर गार्डों की भीड़
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महाकाल मंदिर की सुरक्षा आज से कोर के जिम्मे, क्रिस्टल की विदाई

हरसिद्धि, कालभैरव, चिंतामन, गढ़कालिका मंगलनाथ मंदिर पर भी लगेंगे गार्ड
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था आज गुरुवार से कोर सिक्योरिटी कंपनी ने संभाल ली है। पहले से काम कर रही क्रिस्टल कंपनी अब मंदिर की सुरक्षा जिम्मेदारी से मुक्त हो गई है।
कोर कंपनी का सुरक्षा टेंडर काफी समय से हो गया था। पिछले एक महीने से कंपनी के कर्मचारी बतौर ट्रेनीज मंदिर में क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारियों के साथ सेवाएं दे रहे थे। 15 जनवरी से क्रिस्टल कंपनी की सेवाएं पूरी तरह समाप्त हो गई और सुरक्षा व्यवस्था कोर सिक्योरिटी सर्विसेस के हाथ में आ गई। कंपनी महाकाल मंदिर के साथ ही हरसिद्धि, कालभैरव, चिंतामन, गढ़कालिका और मंगलनाथ मंदिर पर भी अपने गार्ड तैनात करेगी।
को र कंपनी की लंबी कागजी कार्रवाई के कारण पहले दिन ही सुरक्षा गार्डों में आक्रोश भी देखा गया। कंपनी ने पहले से ही करीब 400 से अधिक कर्मचारियों को बतौर ट्रायल सेवा में लिया था। यह लोग पिछले 20-25 दिन से मंदिर में विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क सेवाएं भी दे रहे थे। कंपनी ने इनसे फॉर्म भरवा कर 5200 रुपए जमा करवाए थे। इसके बाद इन्हें यूनिफॉर्म दी गई थी। अब गुरुवार से कंपनी द्वारा सभी से दोबारा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं और 200 रुपए के स्टॉम्प पेपर पर शपथपत्र लिया जा रहा है। इस कारण गुरुवार को कोर कंपनी के त्रिवेणी विहार स्थित कार्यालय पर गार्डों की लंबी कतार लग गई। गार्डों में दोबारा की जा रही कागजी कार्रवाई के कारण आक्रोश भी देखा गया।










