Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारएसपी ने सेट पर लगाई फटकार… तो पुलिस बल उतरा सड़क पर….

एसपी ने सेट पर लगाई फटकार… तो पुलिस बल उतरा सड़क पर….

अब जागी पुलिस, शुरु की गश्त और चैकिंग

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। शहर में बढ़ते अपराध और वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस द्वारा अब बदमाशों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक करते हुए धरपकड़ की जा रही है वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी शुरू की गई है।

एएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि शहर में बढ़ती मारपीट, चाकूबाजी, रंगदारी, हफ्तावसूली जैसी वारदातों की रोकथाम के अलावा तेज रफ्तार वाहन चलाने, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने और वाहनों को मोडीफाइड कर चलाने वालों के खिलाफ पिछले दो दिनों से अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है।

अभियान के अंतर्गत शहर के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस अफसरों की मौजूदगी में संदिग्धों और वाहन चालकों को रोककर चैकिंग की गई जिसमें 48 वाहनों पर नियमों का उल्लंघन करने के चलते 17 हजार का जुर्माना वसूला गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की धरपकड़ का अभियान भी चलाया।

नाराजगी जाहिर की अधिकारियों पर

पुलिस ने भले ही पैदल, वाहन और काम्बिंग गश्त करते हुए दो दिनों में कुल 98 लोगों की धरपकड़ की है लेकिन इसकी मूल वजह एसपी की नाराजगी है। एसपी ने सेट पर नाराजगी के साथ अधिकारियों को फिल्ड में उतरने के निर्देश दिए थे।

इधर दो दिनों में 9 वाहन भी चोरी हो गए

एक ओर पुलिस द्वारा पिछले दो दिनों से शहर में पैदल, वाहन और काम्बिंग गश्त करते हुए बदमाशों की धरपकड़ और वाहन चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर पिछले दो दिनों में ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 9 वाहन भी चोरी हो गए जिनकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। माधव नगर थाना क्षेत्र में दो दिनों में 4 वाहन चोरी के केस दर्ज हुए तो कोतवाली में दो और देवासगेट व अन्य थानों में एक एक केस दर्ज हुए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर