एमपीआरडीसी मुख्यालय ने बढ़ाई तारीख, अब जून से काम शुरू होने के आसार
सिक्स लेन योजना
1692 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति
45.47 किलोमीटर रोड की कुल लंबाई
- हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल पर होगा चौड़ीकरण।
- टोल रहेंगे
- अंडरपास बनेंग
- फ्लाईओवर बनाए जाएंगे
- सर्विस रोड दोनों छोर पर बनेंगे
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन उज्जैन से इंदौर तक सिक्स लेन का सफर करने के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। रोड बनाने का काम अब जून माह में शुरू होने की संभावना है। दरअसल, एमपीआरडीसी मुख्यालय भोपाल ने टेंडर की तारीख बढ़ा दी है। टेंडर खुलने के बाद ही निर्माण एजेंसी तय हो सकेगी और काम शुरू हो सकेगा।
46.47 किलोमीटर लंबे स्टेट हाइवे को सिक्स लेन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 1692 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है, लेकिन अब तक इसका टेंडर खुल नहीं सका है। मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीआरडीसी) को तीन माह पहले फरवरी में ही मंजूरी जारी की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार अब तक किसी कंपनी को ठेका इसलिए नहीं हो सका है, क्योंकि मुख्यालय ने टेंडर की तारीख बढ़ाकर 28 मई कर दी है।
इसके बाद ही टेंडर खुल सकेगा। टेंडर खुलने के बाद प्रक्रिया पूरी करने में जून अंत तक का समय लग सकता है। इसे हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल के आधार पर बनाया जाएगा। इसमें 40 प्रतिशत राशि निर्माण एजेंसी लगाएगी और 60 प्रतिशत राशि उसे एक निश्चित अवधि में सरकार द्वारा किस्तों में उपलब्ध कराई जाएगी। परियोजना में इस मार्ग के अतिरिक्त 1.10 किलोमीटर लंबाई में शनि मंदिर एप्रोच मार्ग का तीन लेन में चौड़ीकरण किया जाएगा।
तारीख आगे क्यों बढ़ी?
रोड निर्माण के लिए टेंडर की तारीख आगे क्यों बढ़ाई गई, इसको लेकर भोपाल के अधिकारी भी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। टेंडर की तारीख आगे बढऩे से एजेंसी तय करने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ गई है। जून अंत में टेंडर फाइनल होने के बाद जुलाई में बारिश का मौसम आ जाएगा। इससे भी रोड निर्माण में गतिरोध उत्पन्न हो सकता है।