उज्जैन। चिमनगंज थाना पुलिस ने चोरी के मामलों में लंबे समय से फरार नाबालिग को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ के बाद दो थानों में चोरी की वारदातें कबूलीं और पुलिस को बताया कि वह 8 साल की उम्र से चोरी, जेबकटी की वारदातें कर रहा है।
टीआई गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि वर्ष 2023 में उद्योगपुरी स्थित बर्तन फैक्ट्री में चोरी की वारदात हुई थी। अज्ञात बदमाश यहां से पीतल, एल्यूमीनियम के हजारों रुपए कीमत के बर्तन आदि चोरी कर ले गया था। मामले में पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला नाबालिग थाने के सामने बनी झोपड़ी में ही रहता है। उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। ]
पूछताछ के दौरान नाबालिग ने माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित शहीद पार्क की मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात भी कबूली और पुलिस को बताया कि उसने दुकान के शटर के ताले तोडक़र 30 से अधिक मोबाइल चोरी किए थे। हालांकि उस दौरान पुलिस ने नाबालिग की झोपड़ी से करीब 30 मोबाइल जब्त कर लिए थे लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था। बर्तन फैक्ट्री में चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। माधव नगर पुलिस उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर लेगी। टीआई पचौरिया ने बताया कि नाबालिग 8 वर्ष की उम्र से चोरी व जेबकटी की वारदातें कर रहा है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।