आंगन में खड़ा था ट्रैक्टर, अचानक चलते हुए सड़क पर पहुंचा और दंपत्ति को रौंदा

पति की मौत, गंभीर घायल पत्नी रतलाम में भर्ती
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन/खाचरौद। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम कमठानी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। आंगन में खड़ा सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर चलते हुए सड़क पर आ गया और वहां से गुजर बाइक सवार दंपत्ति को रौंदते हुए खाई में जा गिरा। गंभीर घायल दंपत्ति को तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी का गंभीर हालत में रतलाम में इलाज चल रहा है।
घटना मंगलवार की है। ग्राम कमठानी निवासी कृषक हिम्मत सिंह के घर के आंगन में सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर खड़ा था। उस पर कोई बैठा नहीं था। सुबह करीब 9 बजे अचानक ट्रैक्टर चलते हुए बाहर सड़क पर आ गया। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे गांव के ही रहने वाले बसंतीलाल मालवीय और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। इसके बाद अगला पहिया उन पर चढ़ गया और दोनों को घसीटते हुए खाई में जा गिरा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दंपत्ति को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से इलाज के लिए रतलाम भिजवाया जहां रास्ते में बसंतीलाल ने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी भर्ती है। मृतक का पोस्टमार्टम रतलाम में हुआ। भाटपचलाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।









