जिस ट्रक को अनुबंध पर खरीदा उसी को बाद में चोरी कर लिया

By AV News

पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक जब्त किया

उज्जैन। बेगमबाग क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अनुबंध के आधार पर ट्रक अपने भाई के नाम से खरीदा। उसी ट्रक को अनुबंध कर दूसरे व्यक्ति को भी बेच दिया। इसमें मिलने वाली दलाली युवक को नहीं मिली तो उसने बुधवार को हरिफाटक ब्रिज के नीचे से ईंट से भरे ट्रक को चोरी कर लिया। नीलगंगा पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि रमजान पिता मोहम्मद सलीम निवासी केशव नगर ट्रक चालक है और भानूप्रताप अरोड़ा निवासी महानंदा नगर का ट्रक क्रमांक यूपी 92 टी 1880 चलाता है। रमजान ने बुधवार को रणजीत हनुमान मंदिर के पास भंडारिया खाल से ट्रक में 10 हजार ईंटें भरीं और शाम 7.30 बजे ट्रक हरिफाटक ब्रिज के नीचे खड़ा कर घर पर खाना लेने चला गया। कुछ देर बाद रमजान वापस लौटा तो उसे वहां ट्रक नहीं मिला। रमजान ने नीलगंगा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक में लगे जीपीएस की लोकेशन ट्रेस की। उक्त ट्रक मक्सीरोड़ की तरफ जा रहा था इस पर थाना प्रभारी विवेक कनोडिया, एसआई वर्षा सोलंकी अपनी टीम के साथ ट्रक का पीछा करते हुए मक्सीरोड़ पहुंचे व उसे पकड़कर थाने लेकर आये। उक्त ट्रक को अमीर खान पिता फिरोज खान 26 वर्ष निवासी बेगमबाग चला रहा था। उसे चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पकड़ाया तो बोला… मैंने भी थाने में आवेदन दिया
पुलिस ने अमीर खान को ट्रक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कहा कि उक्त ट्रक मैंने फस्र्ट पार्टी से अनुबंध के आधार पर खरीदा था और बाद में उसे तीसरे व्यक्ति को बेचा, लेकिन उसकी दलाली नहीं मिली। इस पर महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया था। बुधवार को उक्त ट्रक हरिफाटक ब्रिज के नीचे खड़ा दिखा तो डुप्लीकेट चाबी से उसे लेकर जा रहा था।

Share This Article