कालिदास समारोह से पहले शंख से निकलेगी वंदे मातरम की धुन

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अखिल भारतीय कालिदास समारोह के उद्घाटन से पहले इस बार सडक़ों पर कलशयात्रा के दौरान शंख से वंदे मातरम, जन गण मन जैसे राष्ट्रभक्ति के गीतों की मधुर धुन सुनाई देगी। उद्घाटन सत्र में भी मंच के सामने से शंखनाद होगा और वंदे मातरम की धुन सुनाई देगी। ऐसा समारोह में पहली बार होगा।
इसी माह 12 नवंबर से शुरू होने वाले कालिदास समारोह से एक दिन पहले 11 नवंबर को शहर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे ने बताया पुणे का तीन सदस्यीय दल यात्रा के दौरान शंख से देश भक्ति के गीतों की धुन निकालेगा।
टॉवर से होगी यात्रा
अकादमी निदेशक डॉ. गंधे ने बताया इस बार कलश यात्रा टॉवर चौक से भव्य रूप लेगी। हर साल महाकाल मंदिर से यह यात्रा भव्य रूप में निकाली जाती है। इस बार महाकाल मंदिर से दस झांकियां ही निकलेंगी। पुलिस बैंड और विद्यार्थी सहित कलाकार टॉवर
से शामिल होंगे।