Advertisement

महाकाल मंदिर तक रोप वे की राह साफ, डिजाइन का इंतजार

मई अंत से काम शुरू होने की जताई जा रही संभावना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इसी माह केंद्रीय मंत्री गडकरी लेंगे प्रोजेक्ट की जानकारी

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। आसमान के रास्ते उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक लोगों को पहुंचाने वाला 190 करोड़ रुपए का रोप वे प्रोजक्ट कागजों पर आगे बढऩे की राह साफ हो गई है। बैंक ने कंपनी को फाइनेंशियल क्लोजर जारी कर दिया है। अब रोप वे की तकनीकी डिजाइन तैयार हो सकेगी। अफसरों की मानें तो अब मई माह से काम शुरू होने की संभावना है। इसी माह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उज्जैन देवास बदनावर रोड का लोकार्पण करने आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रोजेक्ट की जानकारी ले सकते हैं। रेलवे स्टेशन मालगोदाम से महाकाल मंदिर तक जाने के लिए रोप वे प्रोजेक्ट फिलहाल बैंक के फाइनेंशियल क्लोजर में अटका हुआ है। सूत्रों के अनुसार उड़ीसा की एमएस इंफ्रा स्ट्रक्चर कंपनी को बैंक से यह पत्र मिल गया है। इससे रोप वे प्रोजेक्ट आगे बढ़ सकेगा।

Advertisement

हालांकि अभी भी यह कागजों पर ही दौड़ लगाएगा, क्योंकि कंपनी द्वारा प्रोजेक्ट की तकनीकी डिजाइन तैयार की जाएगी, जिसके बनने में एक माह लग सकता है। डिजाइन मिलने के बाद संभवत: मई माह से जमीन पर काम शुरू किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि एमएस इंफ्रा स्ट्रक्चर कंपनी ने यह प्रोजेक्ट लिया है और इसके लिए बैंक से 78 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। इसके लिए बैंक से फाइनेंशियल क्लोजर की प्रोसेस चल रही है। मार्च अंत में यह प्रोसेस पूरी होकर कंपनी को क्लोजर दे दिया गया है। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड 20 फीसदी राशि कंपनी को रोप वे बनाने के लिए देगा। सिंहस्थ 2028 से पहले इसे शुरू करने की बड़ी चुनौती है। मई में बारिश शुरू होने के कारण अड़चनें बढ़ सकती है। इस कारण एनएचएलएमएल पूरी कोशिश कर रहा है कि बारिश का मौसम शुरू होने से पहले जमीन में सीमेंट कांक्रीट का काम पूरा किया जा सके। रोप-वे स्टेशन से शुरू होकर चारधाम रोड से होकर गणेश कॉलोनी में महाकाल महालोक के सामने रुद्रसागर ब्रिज के पास पहुंचाएगा।

प्रोजेक्ट पर एक नजर

Advertisement

कुल 1.76 किलोमीटर लंबा होगा रोप वे।

तीन स्टेशन 13 टॉवर और 48 केबिन होंगे।

प्रत्येक केबिन में 10 लोग बैठ सकेंगे।

कैबिन में बैठने के बाद करीब 6 मिनट में यह यात्री को महाकाल लोक पहुंचा देगा।

जल्द काम शुरू करने पर फोकस

रोप वे प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू करने पर हमारा फोकस है। यह सही है कि तकनीकी डिजाइन मिलने के बाद ही काम शुरू किया जा सकेगा।-रवींद्र गुप्ता, कार्यपालन यंत्री,नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड

Related Articles