बारातियों ने स्वागत कर रहे युवक को चाकू मारे

By AV NEWS 1

ठेले से सामग्री नहीं देने की बात पर पिता-पुत्र पर हमला

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। हाटकेश्वर कॉलोनी में बारातियों का स्वागत कर रहे युवक पर चाकू से हमला हुआ और दूसरी घटना में बदमाश ने पिता पुत्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हाटकेश्वर कॉलोनी में रहने वाला 30 वर्षीय सोनू पिता मांगीलाल महाकाल मंदिर क्षेत्र में फूल प्रसाद की दुकान संचालित करता है। उसने बताया कि पड़ोस में शादी समारोह था जिसमें ढोली की व्यवस्था उसने कराई थी। बारात में शामिल कुछ युवक ढोली से गाली गलौज कर रहे थे।

उस दौरान बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। रात में बारात निकल रही थी। स्टेज लगाकर बारात का स्वागत कर रहा था। इसके बाद टेबल हटाने के दौरान इंदौर निवासी अमन और उसके 5-6 दोस्तों ने घेर लिया व चाकू से हमला कर घायल कर दिया। नीलगंगा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसी प्रकार बकानिया घट्टिया निवासी रंजित पिता कुंवर और उसके बेटे अंकित के साथ बकानिया निवासी विनोद माल ने विवाद करते हुए चाकू मारे।रंजित ने बताया कि वह ठेले पर दुकान चलाता है। दुकान पर अंकित बैठा था तभी विनोद अपने दोस्तों के साथ आया। चाकू अड़ाकर सामान मांगने लगा। यह देख मैं ठेले पर गया और बीच बचाव किया तो बदमाश ने चाकू से वार कर दिए।

Share This Article