समय से पहले पूरे हो जाएं काम ताकि श्रद्धालुओं को मिल सके बेहतर सुविधाएं

सिंहस्थ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीआरएम, कामों की प्रगति देख दिए निर्देश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महापर्व को लेकर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी का जायजा लेने के लिए रतलाम मंडल के डीआरएम अश्विनी कुमार मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए जा रहे कामों की प्रगति देखी और उन्हें समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने उज्जैन के अलावा पंवासा, मोहनपुरा, विक्रम नगर, चिंतामन गणेश, शिप्रा ब्रिज तथा नईखेड़ी स्टेशन पर प्रस्तावित एवं प्रगति पर चल रहे कामों का जायजा लिया। इस दोरान सिंहस्थ मेला अधिकारी एवं संभागायुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, एडीजीपी उमेश जोगा, एसपी प्रदीप शर्मा भी साथ थे। रेलवे एवं राज्य शासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की।
पंवासा, मोहनपुरा, विक्रमनगर, चिंतामन, शिप्रा ब्रिज, नईखेड़ी स्टेशन पहुंचे
यात्री मूवमेंट-भीड़ प्रबंधन पर मंथन
बैठक में सिंहस्थ के दौरान ट्रेनों के परिचालन, यात्री मूवमेंट, स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, अस्थायी सुविधाओं की स्थापना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन किया गया। डीआरएम ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ से संबंधित सभी स्थायी एवं अस्थायी निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि से पहले पूरे कर लिए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। निरीक्षण के दौरान रेलवे की ओर से मेला अधिकारी कुंजीलाल मीना, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) पीयूष पांडेय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हीना वी. केवलरामानी सहित मंडल के शाखा अधिकारी उपस्थित थे।









