युवक ने जहर खाकर दोस्त को सूचना दी अस्पताल में मौत

उज्जैन। एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। उसने अपने दोस्त को इसकी सूचना दी। परिजन ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की मृत्यु हो गई। लसूडिय़ा गोयल निवासी 21 वर्षीय प्रेमसिंह पिता श्याम सिंह ने गुरूवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते घर से 1 किलोमीटर दूर जहर खा लिया। उसने अपने दोस्त प्रहलाद को मोबाइल पर कॉल कर सूचना दी कि मैंने सल्फास की गोली खा ली है। प्रहलाद ने प्रेमसिंह के भाई ईश्वर व अन्य परिजन को सूचना दी। उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचे जहां प्रेमसिंह की शाम 6 बजे मृत्यु हो गई। ईश्वर ने बताया कि उनके पिता नहीं हैं। प्रेम ने किन कारणों के चलते जहर खाया इसकी जानकारी भी नहीं है। वह खेती करता था।