Advertisement

युवक ने रात 3 बजे पत्नी को भेजा था आत्महत्या का मैसेज

छोटे भाई का ऑपरेशन कराकर उज्जैन आया था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंदौर से उज्जैन आ कर गले और हाथ की नस काट आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक का अस्पताल में उपचार जारी है। युवक बेरोजगार है और उसने यह कदम क्यों उठाया है,इसका अभी पता नहीं चला है। पुलिस युवक के परिजनों से बता कर अन्य बिन्दुओं पर जांच में जुटी है।

 

महाकाल मंदिर के पास गुदरी चौराह से बुधवार को राहुल पिता हुकुमचंद पटेल निवासी एलआईजी चौराहा इंदौर एक कार के नीचे से गंभीर घायल हालत में मिला था। महाकाल पुलिस ने युवक को चरक अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके मोबाइल पर आ रहे कॉल से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। उज्जैन पहुंची उसकी पत्नी राजमणी ने बताया कि मंगलवार को राहुल के छोटे भाई रोहित पटेल का ऑपरेशन होना था।

Advertisement

राहुल दिन भर अस्पताल में रहा और शाम 7.30 बजे मोबाइल पर बात की। रात 10.30 बजे घर लौटने को कहा था, लेकिन वापस नहीं आया। घर नहीं पहुंचने पर राहुल के दोस्त ने बताया कि वह बाइक से रास्ते में उतर गया था। राजमणी ने बताया कि राहुल की तलाश कर रहे थे, तभी मंगलवार- बुधवार की दरमीयानी रात को 3 बजे राहुल ने मैसेज किया, जिसमें लिखा था आज मैं आत्महत्या करूंगा, रामघाट क्षेत्र में। घबराए परिजन तुरंत एमवाय थाने पहुंचे। पुलिस को मैसेज दिखाया। इंदौर पुलिस ने उज्जैन कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद राहुल की तलाश रामघाट क्षेत्र में शुरू हुई, लेकिन वह नहीं मिला। बुधवार सुबह वह उज्जैन में एक कार के नीचे से घायल अवस्था में मिला था।

आर्थिक तंगी से परेशान था

Advertisement

राजमणी ने बताया कि राहुल का मोबाइल महाकाल थाना पुलिस ने रिसीव किया। उसके अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी थी। छोटे भाई के ऑपरेशन में बहुत रुपए खर्च हुए, राहुल कोई नौकरी भी नहीं कर रहा। आर्थिक तंगी के कारण वह टेंशन में था। हालांकि राहुल की हालत स्थिर बनी हुई है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।

Related Articles