युवक डूबता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे

इंदौर: सिमरोल थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। रोसिया सरकार दरगाह के पीछे बहने वाली चोरल नदी में नहाने पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक पानी में संघर्ष करता और फिर डूबते हुए दिखाई दे रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक की पहचान मोहसिन के रूप में हुई है, जो इंदौर के खजराना इलाके का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहसिन नदी के गहरे हिस्से में चला गया था, जहां तेज धारा और गहराई के कारण वह पानी में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर लोगों को तैरना नहीं आता था।
एक युवक ने पानी में उतरकर बचाने का प्रयास भी किया, मगर वह असफल रहा।वहीं, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने रस्सी भी फेंकी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। देखते ही देखते मोहसिन पानी में डूब गया और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और तैराकों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया । करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।