CCTV फुटेज लेकर थाने पहुंचा युवक, बोला…साहब मेरी मोपेड चोरी हो गई है, VIDEO देख लो

उज्जैन। एक युवक अपनी पत्नी के साथ इतवारिया हाट में सब्जी खरीदने दूधतलाई पहुंचा। उसने मोपेड इंदौरगेट स्थित दुकान के सामने खड़ी की। वापस आया तो देखा मोपेड चोरी हो चुकी थी। वह अपनी शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंचा।
शांति नगर में रहने वाले बहादुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी रूपा के साथ हाट में सब्जी खरीदने मोपेड से गया था। बाइक भाई विशाल गोडक्या निवासी ऋषि नगर की थी जिसे इंदौरगेट शराब दुकान के पास खड़ा किया था।
सब्जी खरीदकर वापस आया तो देखा मोपेड नहीं थी। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जिसमें एक बदमाश मोपेड चोरी करते दिखाई दे रहा था।
फुटेज मोबाइल में लेकर थाने आया हूं। पुलिस ने बताया कि बहादुर द्वारा बताए गए घटना स्थल की तस्दीक करा रहे हैं जिसके बाद केस दर्ज किया जाएगा।