विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शहरभर में चर्चा का विषय
मुकेश पांचाल उज्जैन। शहर में सोशल मीडिया पर एक विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। इसमें सामने आए संवाद के बाद यह शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है। इसमें एक युवक अपने आपको जनप्रतिनिधि का भतीजा और पूर्व पुलिस अधिकारी का ड्रायवर बताते हुए धमका रहा है कि यादव हूं और यादवों की चलेगी, इतिहास बदल देंगे।
शनिवार सुबह शहर के कई मोबाइल पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विवाद का एक वीडियो वायरल हुआ है। करीब 3 मिनिट 58 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक-युवती का कॉलोनी वालों से विवाद नजर आ रहा है। इसमें युवक द्वारा विवाद की स्थिति बनने पर कहा जा रहा है कि मैं फलां जनप्रतिनिधि का भतीजा हूं और पूर्व डीएसपी का ड्रायवर हूं। यादव हूं किसी से डरता नहीं हूं। यह मेरे साथ डीएसपी साहब की बेटी है। उन्हें पता चल जाएगा तो तुम्हारी कॉलोनी की सूरत बदल कर रख देंगे। इस दौरान युवक किसी से फोन पर बात भी करते जा रहा था।
वहीं युवती का कहना था कि हम पति-पत्नी यहां खड़े थे उससे कॉलोनी वालों को क्या दिक्कत है। युवती भी चेतावनी देने से पीछे नहीं रही और मौके पर वीडियो बनाने वाले युवक को चेताया कि कितने भी वीडियो बना लें हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। यह वीडियो कानीपुरा रोड स्थित श्रीपुरम कॉलोनी का बताया जा रहा है। विवाद के बीच युवक-युवती बगैर नंबर की बाइक पर चले गए, वहीं कॉलोनीवासी मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे।
कॉलोनीवासियों ने की शिकायत
इधर कॉलोनीवासियों ने चिमनगंज थाने में आवेदन देकर युवक और युवती के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। कॉलोनीवासियों की तरफ से पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि कतिपय असामाजिक तत्व आए दिन कॉलोनी में हंगामा करते हैं। ११ अगस्त रात ११ बजे भी एक महिला पुरुष अपने आप को पति-पत्नी बता रहे थे। दोनों शराब के नशे में थे और गाली-गलौज कर रहे थे। रोकने पर विवाद किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच और वीडियो क्लिप के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया गया है।