उज्जैन। गुजरात निवासी एक युवक अपने ससुराल आया था। उसका अपनी सास की फूल-प्रसादी की दुकान पर समीपस्थ दुकानदार से विवाद हो गया। इस पर एक महिला सहित तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की ओर बीयर की बोतल फोड़कर उसके पेंट में घोंप दी। गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। तीनों आरोपी फरार है।
महाकाल थाना पुलिस के अनुसार मामला मंगलवार सुबह का है। गुजरात निवासी राजकुमार हरसिद्धि क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल आया था। उसकी सास ताराबाई महाकाल मंदिर के समीप हार फूल-प्रसादी की दुकान लगाती है। मंगलवार को राजकुमार भी अपनी सास की दुकान पर खड़ा था।
ग्राहक बुलाने को लेकर राजकुमार का विवाद समीपस्थ दुकानदार लता, शुभम और बंटी से हो गया। पुलिस के अनुसार तीनों ने राजकुमार को पीटा और बीयर की बोतल फोड़कर उसके पेट में घोंप दी। इस पर राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। तीनों फरार है।