Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारसूने मकान में चोरी…बदमाश घरेलू सामान के साथ नलों की टोटियां तक...

सूने मकान में चोरी…बदमाश घरेलू सामान के साथ नलों की टोटियां तक ले गए…

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।चोरों द्वारा सूने मकानों को निशाना बनाकर प्रतिदिन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। गुरुवार को चोरों ने अर्जुन नगर के मकान को निशाना बनाया जहां से घरेलू सामान के साथ नलों की टोंटियां भी खोलकर ले गये।माधव नगर थाना पुलिस ने बताया कि प्रदीप कुमार जैन पिता सनद कुमार जैन 64 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर का अर्जुन नगर में मकान है।

कल प्रदीप कुमार अपने अर्जुन नगर के मकान पर पहुंचे तो देखा मेनगेट का ताला टूटा था। घर में रखे पीतल के हण्डे, कलश, घरेलू सामान, पानी की मोटर के साथ नलों में लगी टोटियां भी चोर खोलकर ले गये थे।

उन्होंने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके एक दिन पहले पंवासा थाना क्षेत्र में पशु चिकित्सक और नरवर थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व राज्यमंत्री के घर भी बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

उज्जैन :घर के बाड़े से ट्रेक्टर-ट्राली चोरी

उज्जैन। घर के बाड़े में रखे ट्रेक्टर ट्राली अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिये जिसकी शिकायत उन्हेल थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि बृजेश पटेल पिता रामगोपाल पटेल निवासी कृषि उपज मंडी के पास स्टेशन रोड़ उन्हेल के ट्रेक्टर ट्राली घर के पीछे बाड़े में खड़े थे जिन्हें रात 10 से सुबह 4 बजे के बीच अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिया। बृजेश ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि चोरी गये ट्रेक्टर ट्राली की कीमत 5 लाख रुपये है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर