बैंक मैनेजर के मकान में चोरी

उज्जैन। बैंक मैनेजर के सूने मकान के ताले चोर ने चटका दिए। चोर घर से करीब १५ हजार रुपए के गहने ले गए। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि तिरुपति प्लेटिनम में रहने वाले देवेंद्र पिता कैलाशचंद्र चौहान निवासी बैंक ऑफ इंडिया रतलाम में मैनेजर हैं। १३ मई को दादी कमलाबाई को रतलाम लेकर गए थे। पत्नी और बच्चे रतलाम में ही रहते हैं तब से घर खाली पड़ा था। पड़ोसी सोनू शर्मा ने शनिवार को घर का ताला टूटा देखा तो देवेंद्र चौहान को फोन पर सूचना दी जिसके बाद वह उज्जैन पहुंचे और नीलगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोडाउन में चोरी : संतराम सिंधी कॉलोनी में राहुल पिता धर्मराज तेलानी रहते हैं जिनका कॉलोनी में कॉस्मेटिक का गोडाउन है। १८ जुलाई की रात में उन्होंने गोडाउन बंद किया था। १९ जुलाई सुबह ७.३० बजे कर्मचारी सुनील गोडाउन खोलने पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा था। इसकी जानकारी उसने राहुल तेलानी को दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और चैक किया तो गल्ले में रखे ७० हजार नकदी और कॉस्मेटिक का एक बॉक्स नदारद था। नीलगंगा थाने में रिपोर्ट की है।

Related Articles

close