न्यायाधीश के सूने मकान में चोरी

बदमाश अलमारी से आभूषण व नगदी ले गए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन”जिला पंचायत के सामने दमदमा स्थित बंगला नंबर ई-3 में रहने वाले जिला न्यायालय एडीजे के सूने मकान के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बंगले के मेंटेनेंस कर्मचारी ने इसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि भूपेन्द्र सिंह राठौर पिता शेरसिंह राठौर 28 वर्ष निवासी मयूर नगर पंवासा जिला न्यायालय में भृत्य के पद पर पदस्थ है और एडीजे अभिषेक नागराज के जिला पंचायत के सामने दमदमा स्थित बंगला ई-3 में मेंटेनेंस का काम करता है। 16 फरवरी की शाम भूपेन्द्र सिंह बंगले पर काम कर रहा था तभी एडीजे नागराज बाहर जाने का कहकर चले गए। रात करीब 8 बजे तक काम करने के बाद भूपेन्द्र बंगले में ताला लगाकर गया।
18 फरवरी की रात 8 बजे वह वापस बंगले पर गया तो देखा दरवाजे का नकूचा व ताला टूटा था। बंगले के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी भी खुली थी। भूपेन्द्र ने इसकी सूचना एडीजे नागराज को दी। वह बंगले पर आए और चोरी गए सामान का आंकलन किया। भूपेन्द्र ने माधव नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि चोर बंगले का ताला तोड़कर अलमारी से 2 चांदी के पुराने इस्तेमाली ग्लास, 2 हाथ घड़ी, 5000 रुपये नगद व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं।
रिसोर्ट में वारदात शादी समारोह में लिफाफों से भरा पर्स चोरी
उज्जैन। इंदौर रोड स्थित रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह में अज्ञात बदमाश ने लिफाफों से भरा बैग चोरी कर लिया जिसकी रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि त्रिभुवन पिता माखनलाल सोनी 65 वर्ष निवासी मीरकला बाजार शाजापुर के परिवार में शादी का आयोजन इंदौर रोड स्थित मालगुड़ी रिसोर्ट में आयोजित था। 17 फरवरी की रात 10.30 बजे से 18 फरवरी की सुबह 9 बजे के बीच अज्ञात बदमाश ने करीब 60-70 लिफाफों से भरा पर्स चोरी कर लिया। उक्त लिफाफों में रुपए रखकर मेहमानों ने गिफ्ट के तौर पर दिए थे। पुलिस ने बताया कि रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों जांच कर आरोपियों की तलाश
की जा रही है।









