Advertisement

चोरी का खुलासा… दो वारदातों में शामिल था एक ही नाबालिग

बाइक और नकदी जब्त की, बाल संप्रेक्षणगृह भेजा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पंवासा पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। दोनों ही वारदातों में वह शामिल था जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बाल संप्रेक्षणगृह भेज दिया है। उसके पास से पुलिस ने बाइक और नकदी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि पंवासा क्षेत्र की मणीनगर कॉलोनी के रहने वाले फरियादी धर्मेंद्र सरगरा की बाइक मई-2025 में चोरी हुई थी। मामले में प्रधान आरक्षक अनिल पाल और आरक्षक अमरनाथ ने मुखबिर की सूचना पर गरोठ हाईवे पर दबिश दी थी जहां से संदिग्ध नाबालिग को बाइक सहित पकड़ा। पूछताछ में उसने बाइक चुराना स्वीकार किया।

चैक करने पर वाहन का इंजन नंबर मणीनगर से चोरी गई बाइक से मेल खाया। इसके बाद बाइक जब्त की गई। इसी तरह मई में ही केसरबाग कॉलोनी के रहने वाले कृष्ण कुमार पांचाल के घर से ६ लाख नकद, सोने की चेन और बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम चोरी हुआ था। इसमें भी बाइक चोरी के मामले में पकड़ा गया नाबालिग और उसके तीन साथी शामिल थे जो भी नाबालिग थे। उसकी निशानदेही पर एसआई संतोष राव एवं टीम ने रेलवे पटरी पार स्थित खेत के पीछे से मिट्टी में दबाकर छिपाए गए नकदी 55 हजार रुपए बरामद किए। पूछताछ के बाद उसे बाल संप्रेक्षणगृह भेज दिया गया है। टीआई गमरसिंह मंडलोई ने बताया पकड़ाया नाबालिग वारदात के बाद 55 हजार रुपए मिट्टी में छिपाकर गुना भाग गया था। यहां उसने पारदी डेरों में फरारी काटी और इस दौरान काफी रुपए भी खर्च किए।

Advertisement

चोरी में शामिल थे चार नाबालिग
टीआई मंडलोई के मुताबिक केसरबाग में हुई चोरी की वारदात को चार नाबालिगों ने अंजाम दिया था जिसमें से दो को पहले ही पकड़ा जा चुका था, जबकि तीसरा नाबालिग जो बाइक चोरी में भी शामिल था, वह अब पकाड़ाया है। एक नाबालिग अभी भी फरार है।

उज्जैन :हत्या के दो आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर

Advertisement

3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी पुलिस

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महिदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भीमाखेड़ा में खेत के सेड़े से ट्रैक्टर निकालने पर दो पक्षों में हुए विवाद में हुई हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि शेष दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में टीम जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों से बाइक और लट्ठ भी जब्त की है।

दरअसल, घटना 12 नवंबर की है। ग्राम भीमाखेड़ा का रहने वाले 61 वर्षीय दौलतराम के खेत पर गेहूं की बोवनी हो रही थी। वह बड़े भाई तोलाराम, भतीजे चंदन, दीपक, जितेंद्र और गोवर्धनलाल के साथ काम कर रहे थे। उनका वर्दीचंद पिता लक्ष्मीनारायण माली निवासी सदर और उसके परिवार से विवाद चल रहा था। शाम करीब 4.30 बजे वर्दीचंद अपने लोगों के साथ खेत पर पहुंचा और खेत के सेड़े से ट्रैक्टर निकालने की बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

इस दौरान वर्दीचंद और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे दौलतराम गंभीर घायल हो गया। उसे महिदपुर के शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने वर्दीचंद माली, उसके बेटे सतीश माली और पूनमचंद्र पिता रामकिशन माली (58) निवासी सदर को गिरफ्तार कर बाइक और लट्ठ जब्त किया था। मामले में दो आरोपी दिनेश उर्फ भेरूलाल पिता मोहनलाल माली निवासी भीमाखेड़ा और देवा उर्फ देवराज पिता नेमीचंद माली निवासी सदर फरार हैं जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम लगी है।

Related Articles