फिर भागी एक लुटेरी दुल्हन, 90 हजार की किसान के साथ ठगी

उज्जैन। भाटपचलाना इलाके में फिर एक किसान के साथ शादी के नाम पर ठगी की वारदात हो गई। शादी के सपने दिखाने वाली गैंग ने डेढ लाख रुपए में किसान को दुल्हन दिलाने का वादा किया, 90 हजार रुपए वसूले भी और शादी करा भी दी लेकिन अगले ही दिन दुल्हन भी नदारद हो गई और उसकी शादी कराने वाले रिश्तेदार भी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ठगी की यह घटना मसवाडिय़ाधार गांव में रहने वाले दिलीप पिता रणछोड़ खुंडिया (30) के साथ हुई है। दिलीप को विवाह योग्य युवती की तलाश थी। इसी बीच कुछ परिचितों के माध्यम से गजनीखेडी के चामुंडामाता मंदिर में उसकी खाचरौद के मुकेश, बिरलाग्राम के लखन और भोपाल निवासी पायल से मुलाकात हुई।
इन लोगों ने उसे एक युवती दिखाई और डेढ़ लाख रुपए में शादी कराने का वादा किया। दिलीप ने 90 हजार रुपए दिए तो 19 जनवरी को गजनीखेड़ी मंदिर में उसकी शादी करवा दी। अगले ही दिन दुल्हन उसके घर से नदारद हो गई। घटना के बाद दिलीप रिश्तेदारों को साथ लेकर आरोपियों की तलाश करता रहा, इस बीच उसने भाटपचलाना पुलिस की भी मदद ली। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी के मुताबिक ठगी की वारदात करने वाले तीनों ही आरोपियों के पुराने रिकार्ड भी निकलवाए जा रहे हैं, इन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









