फिर लव जिहाद… ‘तपोवन’ में राहुल बनकर युवती के साथ ठहरा आसिफ, पुलिस पहुंची तो बोला- यह मेरी बहन

पहले दो होटलों पर गया लेकिन आधार कार्ड देखकर नहीं दिया कमरा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एक बार फिर से लव जिहाद के मामले सामने आने लगे हैं। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मुंबई निवासी मुस्लिम युवक के साथ युवती को पकड़ा। युवक हिंदू नाम से फर्जी आईडी देकर रुका था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद नीलगंगा पुलिस उसे थाने ले गई।
दरअसल, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम युवक फर्जी आईडी से हिंदू युवती के साथ मंछामन कॉलोनी स्थित होटल तपोवन के रूम नंबर 103 में रुका है। जिसकी सूचना नीलगंगा पुलिस को दी गई। कार्यकर्ता जब पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो युवक राहुल गुप्ता का फर्जी आईडी दिया था, जबकि पूछने पर उसने असली नाम आसिफ पिता असलम शेख निवासी मीरा रोड, मुंबई बताया। उसने अपने साथ कमरे में ठहरी युवती को बहन बताया। उसने बताया कि वह कानपुर (यूपी) का रहने वाला है और युवती भी वहीं की रहने वाली है। बताया जा रहा कि युवती रिलायंस डिजिटल में काम करती है और भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आई थी।
कार्यकर्ता कर रहे थे रैकी
आसिफ शेख होटल में राहुल गुप्ता नाम की फर्जी आईडी से रुका था। हिंदू जागरण मंच के रितेश माहेश्वरी ने बताया कि संगठन के कपिल कसेरा, सौरभ तंवर, गोकुल माली, अर्जुन सिंह, राकेश जैन, संजय विश्वकर्मा, कुलदीप लोहार, अर्जुन नरवरिया सुबह से दोनों का पीछा कर रहे थे। दोनों महाकाल मंदिर गए थे जहां युवती अकेली अंदर गई और आसिफ शेख बाहर ही रुक गया।
2 होटल में नहीं मिला रूम
कार्यकर्ताओं ने बताया कि आसिफ शेख होटल तपोवन में रुकने से पहले दो होटल में गया था जहां उसने अपना ओरिजनल आईडी कार्ड दिया लेकिन हिंदू युवती और मुस्लिम युवक को कमरा नहीं दिया गया। इसके बाद उसने होटल में फर्जी आईडी दिया।
होटल संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
मामले में होटल तपोवन के संचालक अुर्जन पिता रूपनारायण डोडिया निवासी हनुमाना नाका, भेरू माली का बगीचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आसिफ के खिलाफ धारा 318(4), 319(w), 336(w), 336(3) और 340(w) बीएनएस की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। जांच अधिकारी वर्षा सोलंकी ने बताया कि फिलहाल युवती को वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया है। उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही कानपुर से उज्जैन आएंगे। हालांकि, शुक्रवार सुबह तक वह यहां नहीं पहुंचे थे। उनके आने का इंतजार किया जा रहा। उनके उज्जैन पहुंचते ही युवती को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।









