Advertisement

शहर में आज हनुमानजी के लग रहे जयकारे, जय हनुमान ज्ञान गुणसागर

उज्जैन। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर में जबरदस्त माहौल है। शहर को कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां हनुमान जी ना विराजे हों। यहां तक कि नई कॉलोनियों में भी हनुमानजी ही हैं। आज शहर में झिलमिल झांकियों का कारवां भी निकलेगा। फ्रीगंज में भी शाम ७ बजे झांकिया निकलेगी। कोई गिनती नहीं है शहर में इतने भंडारे हैं। शाम ७ बजे बाद मंदिरों में महाआरती होगी। इसके बाद प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उत्तरामुखी हनुमान मंदिर गदापुलिया
हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया। भगवान का विशेष शृंगार कर मखमल के वस्त्र धारण करवाए गए। पं. मनीष चौबे ने बताया कि शृंगार के बाद आरती कर बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए गए। दिनभर श्रद्धालुओं को इसका प्रसाद वितरित किया जा रहा है। शाम को 7.30 बजे महाआरती की जाएगी।

जयश्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जयश्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से आज शाम 6.30 बजे जुलुस निकलेगा। जिसमें बाबा बाल हनुमान पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सुलभ शांतु महाराज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह 9 बजे मंगला आरती हुई। इसके बाद 1 क्विंटल बेसन से बने नुकती का महाभोग लगाया और भक्तों को वितरित की गई। दोपहर २ बजे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई। शाम 6 बजे मुख्य आरती के पश्चात श्री बाल हनुमानजी बैंड-बाजे, पताका, हाथी-घोड़े और झांकियों के कारवां के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

Advertisement

सूर्यमुखी हनुमान मंदिर
महाकाल मंदिर परिसर के कोटीतीर्थ कुंड स्थित श्री सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में भगवान का विशेष शृंगार का नुकती का भोग लगाया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

वनखंडी हनुमान मंदिर
वनखंडी हनुमान मंदिर में शाम को अखंड रामायण की पूर्णाहुति होगी। महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार अलकापुरी कॉलोनी में हनुमानजी को समर्पित भजन संध्या होगी। शाम ७ बजे से भंडारा शुरू होगा। जो देर रात तक चलेगा।

Advertisement

गेबी साहब हनुमान मंदिर ढाबा रोड

ढाबा रोड स्थित श्री गेबी साहब हनुमान मंदिर में सुबह आरती की गई। इसके बाद भगवान का आकर्षक शृंगार किया गया। इसमें भगवान गेबी साहब सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हंै। मंदिर को गेंदें और सेवंती के फूलों से धनुष-बाण की आकृति बनाई गई है। भगवान के समीप ही चांदी की गदा भी रखी गई है। सुबह से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ रही। यहां रात ९ बजे महाआरती होगी।

Related Articles