बसों की हड़ताल नहीं, सामान्य रूप से अपने-अपने रूटों पर दौड़ती रहीं

इंदौर, भोपाल सहित अन्य रूटों पर चल रहीं बसें, महू में कांग्रेस की रैली के लिए इंदौर जाने वाली १०० बसें लगीं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अस्थायी परमिट पर लगी रोक को लेकर सोमवार से मप्र के ऑपरेटर दो दिन की हड़ताल पर जाने वाले थे लेकिन बाद में हड़ताल रद्द कर दी गई। जिसके चलते सोमवार सुबह सामान्य रूप से बसों का संचालन होता रहा। नानाखेड़ा सहित देवासगेट बस स्टैंड पर बसें पहुंचीं, यात्री बैठे और अपने सफर के लिए रवाना हो गए। उज्जैन से इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर सहित अन्य रूटों पर जाने वाली बसें निर्धारित समय पर रवाना हुईं। भोपाल जाने वाली चार्टर बसों का संचालन भी सामान्य तरीके से चलता रहा।

बस संचालकों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात हड़ताल वापस लेने की सूचना मिली थी जिसके बाद सोमवार सुबह से सामान्य दिनों की तरह ही बसों का संचालन हुआ। हालांकि, महू में होने वाली कांग्रेस की रैली में करीब 100 बसें जाने से इनकी संख्या कुछ कम रही लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा। रैली में जाने वाली अधिकांश बसें कांग्रेस नेताओं की ही थीं।

यात्री पूछते रहे… हड़ताल तो नहीं

हड़ताल की सूचना अधिकांश यात्रियों को सोशल मीडिया के जरिए मिली। इसके बाद सुबह इंदौर जाने के लिए नानाखेड़ा बस स्टैंड पहुंचे श्याम सिंह और निहारिका जोशी ने पहले पूछा कि बसों की हड़ताल तो नहीं, जब उन्हें बस के कंडक्टर ने कहा कि हड़ताल नहीं है तो उन्होंने राहत की सांस ली। इसके बाद वह अंदर पहुंचे और बस इंदौर के लिए रवाना हो गई।

Related Articles

close