पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेजा प्रस्ताव, मंजूरी के बाद बनेगी योजना
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सिंहस्थ 2028 में इस बार उज्जैन संभाग के अंतर्गत आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में लखुंदर नदी पर स्थित प्रसिद्ध माता बगलामुखी मंदिर तक फोरलेन की सौगात मध्यप्रदेश सरकार देने जा रही है। इसकी तैयारी कागजों पर शुरू हो गई है। सरकार की औपचारिक मंजूरी के बाद योजना तैयार हो सकेगी।
उज्जैन से करीब सौ किमी दूर स्थित बगलामुखी माता मंदिर तंत्र साधना के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। उज्जैन सहित इंदौर और भोपाल के अनेक दर्शनार्थी नवरात्रि में माता मंदिर में हवन पूजन और दर्शन के लिए जाते हैं। राज्य की डॉ. मोहन यादव सरकार ने आमला रोड से नलखेड़ा स्थित मंदिर तक रोड को फोरलेन बनाने का निर्णय लिया है।
हाल ही उज्जैन में सिंहस्थ तैयारियों की समीक्षा करने आए अपर मुख्य सचिव (एसीएस) नीरज मंडलोई ने पीडब्ल्यूडी को बगलामुखी माता मंदिर के लिए फोरलेन रोड प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था। पीडब्ल्यूडी ने आमला रोड से मंदिर तक करीब 15 किमी लंबा रोड फोरलेन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सर्वे कर डीपीआर तैयार की जाएगी। इससे प्रदेशभर के माता भक्तों को फोरलेन रोड की बड़ी सौगात मिल सकेगी।
ऑनलाइन हवन के लिए वेबसाइट बनी- मंदिर में ऑनलाइन हवन पूजन की सुविधा भक्तों को उपलब्ध कराई है। इसके लिए आगर के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के माध्यम से वेबसाइट तैयार कराई गई है।
प्रस्ताव तैयार किया
आमला रोड से नलखेड़ा के बगलामुखी मातामंदिर तक फोरलेन रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।मंजूरी के बाद योजना तैयार की जाएगी। योगेन्द्र कुमार बागोले, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, उज्जैन