सूने मकानों के ताले तोड़कर आभूषण व रुपये उड़ाए

पड़ोसी ने पांच बदमाशों को भागते देखा और शादी में गये परिवार को सूचना दी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बीती रात सदावल फार्म रोड़ स्थित दो मकानों के ताले तोड़कर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह कि दोनों ही मकान में रहने वाले परिवार शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गये थे। पड़ोसी ने रात 3 बजे के करीब पांच बदमाशों को भागते देखा और जिन लोगों के मकानों में चोरी हुई उन्हें मोबाइल से सूचना दी। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज

कर डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से जांच कराई। गोपाल पिता बाबूलाल 30 वर्ष निवासी सदावल फार्म रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने परिवार के साथ महिदपुर गया था। उसे पड़ोसी ने सूचना दी कि तुम्हारे घर में चोरी हुई है। सूचना मिलते ही गोपाल उज्जैन लौटा और घर पहुंचकर देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था।
चोरों ने अलमारी में रखे 95 हजार रुपये नगद के अलावा 5 सोने के लॉकेट और 4 किलो चांदी के जेवर चोरी कर लिये थे। गोपाल ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला रायसिंह भी परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गया है। चोरों ने उसके घर के भी ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है।
गोपाल ने महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी तो डायल 100 से पुलिसकर्मी यहां जांच करने पहुंचे और पुलिस ने डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी जांच के लिये मौके पर बुलाया।
एक चोर निगरानी कर रहा था, बाकी घर में घुसे थे
गोपाल ने बताया कि उसके पड़ोसी की रात ढाई बजे नींद खुले तो वह घर के बाहर आया था। उसने देखा था कि एक युवक जिसके बड़े बाल थे, क्रीम कलर की शर्ट पहनी थी वह गोपाल के घर से कुछ दूर खड़ा था जबकि चार बदमाश गोपाल व रायसिंह के घर में से निकले। पड़ोसी शोर मचाता उसके पहले पांचों बदमाश भाग निकले।









