तिरंगा लेकर सडक़ों पर निकले, आतिशबाजी कर लगाए गए भारत माता की जय के नारे

पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक से खुश शहरवासियों ने मनाया जश्न

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर 9 जगह पर एयर स्ट्राइक की। इसमें ९० आतंकियों को मौत हो गई। सुबह जब शहरवासी जागे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली जिसके बाद वे सडक़ों पर निकल आए और जमकर जश्न मनाया। ढोल की थाप पर हाथों में तिरंगा थामे लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और भारत माता की जय के नारे लगाए लगाए।
दरअसल, 22 अप्रैल को चार पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें 28 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद से देशभर में इस घटना के विरोध में लोग बदला लेने की मांग सरकार से कर रहे थे। घटना के 15 दिन बाद मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात १ बजे भारतीय वायुसेना ने पीओके में हमला किया और मिसाइलें दागकर टैरर कैंपों को तबाह कर दिया। इसके बाद बुधवार सुबह आगर रोड पर मोहन नगर चौराहा स्थित अंबे माता मंदिर पर लोग जश्न मनाते हुए सडक़ों पर निकल आए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। अन्य जगह पर भी जश्न मनाया गया।

सिंदूर की कीमत पता चली होगी
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई पर खुशी जताई। पोरबंदर से आए समय भाई शाह ने बताया जिस तरह उनके आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी, उसी तरह हमारी सेना धर्म बताकर उनको मारा। कानपुर की सलोनी सिंह ने कहा एक चुटकी सिंदूर की कीमत आज पाकिस्तान को पता चल गई।

Related Articles

close