शटर तोड़कर घी के पैकेट सहित 1 लाख का सामान ले गए चोर

By AV NEWS

सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए, एक ही रात में दो वारदातें

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शहर में चोरों की गैंग रात्रि गश्त कर रही है। सूने मकान, दुकानों को निशाना बनाकर वारदातों को अंजाम दे रही है। पुलिस अफसर सीसीटीवी फुटेज के भरोसे हैं। चोर भी पुलिस की कार्य प्रणाली समझने लगे हैं। वह अब सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर अपने साथ ले जा रहे हैं। पंवासा और चिमनगंज थाना क्षेत्र की दो दुकानों में एक ही रात में वारदातें हुईं। एक मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया।

टीआई रवींद्र कटारे ने बताया कि ताजपुर स्थित किराना दुकान के शटर उखाड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने घी के पैकेट, गुटखा-पाउच के पैकेट सहित 1 लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी किया। वारदात को अंजाम देने के साथ यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी चुरा लिए। दुकान संचालक रोजाना की तरह सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी लगी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

तिरुपतिधाम में वारदात

इसी प्रकार की वारदात चिमनगंज थाना क्षेत्र के तिरुपतिधाम स्थित कपड़े की दुकान में भी हुई थी। चोरों ने यहां भी शटर उखाड़कर दुकान में प्रवेश किया। कपड़ों के बंडल, लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुराया था। पुलिस ने मामले में शिवसिटी देवास रोड निवासी जयप्रकाश पिता कमलकिशोर चौहान की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया।

पॉश कालोनियों के सूने मकान निशाने पर

चार दिन पहले चिमनगंज थाना क्षेत्र की पद्मावती कालोनी में चोरों ने शिक्षक के मकान को निशाना बनाया था। इसी थाना क्षेत्र में दो अन्य स्थानों पर चोरी हुई। पंवासा थाने में भी चोर एक कॉलोनी में घुसकर दो बाइक चुराकर ले गए थे। खास बात यह कि चोरों की गैंग शहर के बाहरी इलाकों की पॉश कॉलोनियों को निशाना बनाकर वारदातों को अंजाम दे रही है, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल रही है।

Share This Article