पॉश कॉलोनी अमरनाथ एवेन्यू में ठेकेदार के सूने घर में घुसे चोर, नकदी-जेवर ले गए

हर घर में सीसीटीवी कैमरे, कवर्ड कैंपस के गेट पर गार्ड, फिर भी चोरी की वारदात
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंदौर रोड पर डी-मार्ट के सामने अमरनाथ एवेन्यू में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरी की बड़ी वारदात हो गई है। कॉलोनी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोला और मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़कर लाखों की नकदी और आभूषण चुरा लिए। बदमाश अपने साथ सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए, हालांकि सामने के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की गतिविधि कैद हुई है। चार बदमाश आए और कॉलोनी के पीछे खेतों से बाउंड्रीवाल पर चढ़कर मकान तक पहुंचे थे। सभी के चेहरे कपड़े से ढंके थे।

यह घटना मकान नंबर 194 में रहने वाले कांट्रेक्टर आनंद गोयल के यहां हुई। वे फिलहाल इंदौर में रहते है। उज्जैन में बसंत विहार और अमरनाथ एवेन्यू में उनके मकान है। अमरनाथ एवेन्यू के जिस मकान में वारदात हुई वहां उनके पिता पुरुषोत्तम गोयल और मां निवास करती है। दो दिन पहले दोनों मकान पर ताला लगाकर बसंत विहार में रहने वाली बेटी के पास गए थे। सुबह पड़ोसियों ने उन्हें चोरी की सूचना दी।
6 माह पहले ही खरीदा मकान
अमरनाथ एवेन्यू का में 194 नंबर मकान सबसे अंतिम पंक्ति में है। इसके पीछे खेत और कुछ दूरी पर शिप्रा नदी है। यह मकान जिला पंचायत कार्यालय के महेश तिवारी का था, जिनसे 6 माह पहले ही आनंद गोयल ने खरीदा है। उन्होंने अपने हिसाब से यहां नया फर्नीचर बनावाया और मॉडिफिकेशन करवाया। तब मकान में कई बाहरी लोग आए गए थे। वारदात के तरीके से साफ पता चलता है कि चोरों को इस मकान के हर कोने की जानकारी थी, उन्हें यह भी पता था कि इस मकान में दो दिन से ताला लगा है।
15 दिन पहले ही मंदिर के पीछे मिली थी सीढिय़ां
रहवासियों की माने तो 15 दिन पहले ही आशंका हो चुकी थी कि चोरों की नजर कॉलोनी पर है। कॉलोनी के पीछे बने एक तबेले से लोहे की सीढ़ी नदारद हो गई थी। ये सीढ़ी रहवासियों को मंदिर के पीछे झाडिय़ों में मिली थी। तभी यह साफ हो गया था कि कुछ लोगों की नजर कॉलोनी पर है और वे बाउंड्रीवॉल फांदने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल करना चाहते थे।
एफएसएल जांच के बाद साफ हो पाएगी स्थिति
ठेकेदार आनंद गोयल के निवास से चोर कितना कैश और कितनी कीमत के आभूषण ले गए है यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है। परिवार वालों से बातचीत में फिलहाल यह पता चला है कि घर में 20 लाख से ज्यादा कैश था। सूचना मिलने पर नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और एफएसएल व डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया। जांच के बाद ही चोरी हुई रकम का खुलासा हो सकेगा।
चाक चौबंद इंतजाम चोर दिखा गए काम
अमरनाथ एवेन्यू को शहर की पॉश कॉलोनियों में से एक माना जाता है। ख्यात बिल्डर सुरेश मोढ़ ने 275 प्लाट की यह कॉलोनी तैयार की थी। इसमें अब तक 175 मकान बन चुके हैं। कॉलोनी चारोंओर से बाउंड्रीवॉल से कवर है।
गेट पर 24 घंटे गार्ड की तैनाती रहती है, बिना गेट पर एंट्री किए किसी बाहरी शख्स की नहीं हो सकती है। यहां तक कि कॉलोनी वालों को भी अपनी एंट्री करवानी होती है।
रहवासियों ने केवल दो सब्जी वाले तय कर रखे है, वे ही सब्जी सप्लाय करते है। केवल मंगलवार के दिन ही पहले से तय फेरी वाले कॉलोनी में सामान बेचने आ सकते हैं।
कॉलोनी के 90 परसेंट से ज्यादा घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इतनी सुरक्षा के बाद भी इस कॉलोनी में 5 साल की अवधि में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात है।
रहवासी समिति के अध्यक्ष सब्बलसिंह ने बताया कि संभवत: चोर मोती बाग की तरफ से कॉलोनी के अंदर आए हैं। यहां बाउंड्रीवाल की ऊंचाई 6.5 फीट है।









