Advertisement

बाइक्स पर चोरों की टेढ़ी नजर, पुलिस बेखबर

फिर माधवनगर और नानाखेड़ा क्षेत्र से अज्ञात बदमाश चुरा ले गए बाइक

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में वाहन चोरी की वारदातें आम हो चुकी है। लगातार बढ़ती घटनाओं से पता चलता है कि शातिर वाहन चोर खाकी से बेखौफ हो गए हैं। इसी का नतीजा है कि वह आए दिन वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस बेखबर बनी हुई है जिसके चलते वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस प्रयास नजर नहीं आ रहे। वहीं पीडि़त परेशान होकर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाकर चक्कर काटने को मजबूर हैं। दूसरी ओर कार्रवाई के नाम पर पुलिस की ओर उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता है। कहने को तो शहर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, बावजूद इसके वाहन चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाती है।

दरअसल, पहला मामला माधवनगर क्षेत्र का है। वल्लभ नगर में रहने वाले 31 वर्षीय शुभम पिता दयाल चावड़ा की बाइक 24 अक्टूबर को शाम 4 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे के बीच अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। काफी तलाशने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो रविवार को शुभम चावड़ा ने माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी तरह नानाखेड़ा बस स्टैंड स्थित ओम कैफे के सामने से 24 अक्टूबर को महानंदानगर निवासी ६३ वर्षीय रामदास पिता जगन्नाथ चौधरी की बाइक भी अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। उन्होंने भी रविवार को नानाखेड़ा थाने में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दोनों ही मामलों में पुलिस प्रकरण दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश कर रही है।

Advertisement

फ्रीगंज से चोरी हुई बाइक

इससे पहले फ्रीगंज से भी अज्ञात वाहन चोर बाइक पर हाथ साफ कर चुका है। फरियादी शिवम पिता भारत सिंह (27) निवासी तालोद ने माधवनगर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पल्सर बाइक अमरसिंह मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 15 अक्टूबर रात 8.30 बजे से 16 अक्टूबर सुबह 6.30 बजे के बीच अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। 24 अक्टूबर को माधवनगर थाने में उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई है लेकिन बाइक का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका।

Advertisement

बाइक चोरी होने के साथ रिकवर भी की जा रही है। मप्र की सबसे बड़ी वाहन चोरी का खुलासा भी उज्जैन पुलिस ने किया था। एक-दो बाइक चोरी होने पर थाना स्तर पर ही रिकवर कर फरियादी को लौटा दी जाती है।
नितेश भार्गव, एएसपी

Related Articles