Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारसिर दर्द की दवा समझकर युवक ने जहर खाया, मौत

सिर दर्द की दवा समझकर युवक ने जहर खाया, मौत

सिर दर्द की दवा समझकर युवक ने जहर खाया, मौत

उज्जैन।चिंतामण थाना अंतर्गत बामोरा में रहने वाले युवक ने सिर दर्द की दवा समझकर जहरीली दवा खा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि सचिन पिता अंबाराम 18 वर्ष निवासी बामोरा ने दो दिन पहले सिर दर्द होने पर गलती से जहरीली दवा खा ली। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने सचिन के शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।

प्रीति नगर में गाय की जहर से हुई मौत

उज्जैन। प्रीति नगर में रहने वाले व्यक्ति के बाडे में बंधी गाय की सुबह तबियत बिगडने के बाद मृत्यु हो गई जिसकी सूचना डॉक्टर को दी गई। डॉक्टर ने यहां पहुंचकर जांच के बाद गाय मालिक को बताया कि अज्ञात जहर के कारण गाय की मृत्यु हुई है।

घर के बाहर नींबू और फूल फेंकने पर मारपीट

उज्जैन। सर्वपितृ अमावस्या की रात घर के सामने नींबू और फूल फेंकने की बात को लेकर गणेशपुरा में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। माधव नगर पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मयंक पिता भूपेन्द्र मालवीय निवासी गणेशपुरा ने घर के बाहर नींबू व फूल फेंकने की बात पर अंकित मालवीय के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई वहीं अंकित ने भी इसी बात को लेकर मयंक व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि अमावस्या पर जादू टोने की आशंका में नींबू व फूल फेंकने के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर