Advertisement

ये है सीएम सिटी… उज्जैन से अमेरिका सहित 11 देशों में जा रहे वस्त्र

महिला सशक्तिकरण का भी पूरे देश को संदेश, जल्द होगा विस्तार, अडानी ग्रुप भी महाकाल नगरी में निवेश को तैयार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सुधीर नागर उज्जैन। जी हां ये सीएम डॉ. मोहन यादव की सिटी है जो अमेरिका सहित 11 देशों को होजियरी वस्त्र एक्सपोर्ट कर रही है। 11 लाख पीस हर माह उज्जैन में तैयार हो रहे हैं। खास बात ये कि महिलाओं द्वारा वस्त्र तैयार किए जा रहे, जिससे पूरे देश को ये नगरी महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दे रही। अडानी ग्रुप भी महाकाल नगरी उज्जैन में इन्वेस्टमेंट की तैयारी कर रहा है।

सीएम डॉ. यादव अब इस उद्योग को एक नई ऊंचाई देने की तैयारी में जुट गए हैं। बेस्ट लाइफ स्टाइल एपेरल कंपनी ने नागझिरी उज्जैन में दो साल पहले 2023 में गारमेंट इकाई यूनिट शुरू की थी, लेकिन अब यह अमेरिका के अलावा कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस जैसे 11 देशों में अंडर गारमेंट्स तैयार कर भेज रही है, जिससे सीएम सिटी उज्जैन की एक नई पहचान बनी है।

Advertisement

एमपीआईडीसी के निदेशक राजेश राठौर ने बताया 11 देशों में हर माह 11 लाख पीस तैयार कर भेजे जा रहे हैं। यूनिट ने इसे बढ़ाकर 30 लाख पीस हर माह भेजने का टारगेट तय किया है। रविवार को शहर आए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यूनिट में काम करने वाली महिलाओं से राखी बंधवाकर उनका हौसला बढ़ाया। कंपनी अब जल्द ही नाइट शिफ्ट बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी को विस्तार देने के लिए और जमीन देने की तैयारी की जा रही। जिससे महाकाल नगरी उज्जैन के वस्त्र दुनिया के और देशों तक पहुंचेंगे।

अडानी ग्रुप करेगा इन्वेस्टमेंट
मुख्यमंत्री के प्रयासों से अडानी ग्रुप भी उज्जैन में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। मार्च 2024 में उज्जैन में हुई दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश-दुनिया के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए थे। अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने भी मध्यप्रदेश में करीब 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था। उज्जैन में वे एक सीमेंट फैक्ट्री लगाने की भी तैयारी कर रहे।

Advertisement

Related Articles