बड़ा स्मार्ट है यह मीटर वाकई में बहुत तेज चलता है

उज्जैन। बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को घर-घर भेज कर पुराने मीटर उतरवा दिए और स्मार्ट मीटर लगवा दिए। तुर्रा यह कि नहीं लगवाया तो समझ लेना आठ हजार रुपए में लगेंगे। अभी हम फ्री में लगाने आए हैं। जो लोग उनकी धमकी से डर गए उन्होंने लगवा लिए, कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने नहीं लगवाए। कहा, जो होगा देखेंगे, अभी तो पुराना मीटर ही चलेगा। अब जिनके घर में मीटर टंगे हैं वे उसे देखते रहते हैं। उसकी चाल देखते हैं और कहते हैं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बड़ा स्मार्ट है यह मीटर, वाकई में बहुत तेज चलता है। यहां तक तो बात ठीक थी। जब बिल आया तो पसीने छूट गए। शिकायत केंद्र पर गए तो जवाब मिला। यह स्मार्ट मीटर हैं। जितनी बिजली का उपयोग हुआ है उतनी ही रीडिंग बताएंगे। उन्हें क्या मालूम कि घर में कोई मेहमान आया नहीं, खपत ज्यादा हुई नहीं फिर बिल ज्यादा क्यों? सोशल मीडिया फेसबुक के उज्जैन वाले ग्रुप पर भी यह स्मार्ट मीटर सुर्खियों में है। लोगों की टिप्पणी और परेशानी उन्हीं के शब्दों में…
जब घर में लाइट नहीं जली तो…
मेरे घर का क्या हाल बताऊं। महीनों से बिजली नहीं जली, घर बंद पड़ा है। कोई आए जाए तो बिजली जले। ये बिजली विभाग वाले १५०० से लेकर २००० का बिल दे रहे हैं। क्या किया जाए इनका।
शुभम ठाकुर
आइए, हमसे जुडि़ए स्वागत है
मध्यप्रदेश बिजली एसोसिएशन के बैनर तले उज्जैन नागरिक मंच द्वारा उज्जैन शहर के बिजली उपभोक्ताओं को संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि स्मार्ट मीटर को लगने से रोका जा सके और बिजली की खुली लूट को बंद कर सकें। आप में से कोई भी परेशानी साथी इस मुहिम में जुडऩा चाहते हैं तो संपर्क करें 9893506601
आकाश पत्तनेश्वर
बिल बंद कर दिए
इन बिजली विभाग वालों ने बिल देना भी बंद कर दिए। बिल आते थे तो पता चलता था कि किस बात का कितना पैसा लिया जा रहा है। मनमानी चल रही है। आंदोलन बहुत जरूरी है।
जीतू सोलंकी
इनका मीटर इनके मुंह पर मार दीजिए
यह बिजली विभाग की मोनोपाली है। इनकी अंधेरी चक्की में आप इसी तरह पिसाते रहेंगे। सोलर पैनल सिस्टम का उपयोग करें, फिर इनके मीटर इनके मुंह पर मार दीजिए और कहिए कि हमें नहीं चाहिए तुम्हारे यह मीटर जो तुम्हारे इशारे पर चलते हैं। इनका ढर्रा नहीं सुधरेगा। एवरेज बिल, किस बात का एवरेज बिल, क्या कर रहा है तुम्हारा सिस्टम। जनता को मत जगाओ।
सुनील दत्त रावल
सभी एकजुट होकर झोन पर जाएं
सभी लोगों को एक दूसरे से संपर्क कर एकजुट होकर बिजली विभाग के झोन कार्यालय पर जाना चाहिए। अकेला आदमी कुछ नहीं कर सकता।
संतोष शर्मा
आओ आंदोलन करें तारीख तय करो
मेरा एक महीने का बिल 4000 आ रहा है न टीवी है न वाशिंग मशीन है, केवल बल्ब और पंखा है। और उसी जगह जिसके यहां स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं वहां सब कुछ चल रहा है फिर भी आधा ही बिल आ रहा है एक बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है उज्जैन में। उसकी तारीख तय कर लो।
जेएस राजपूत
आखिर मुझे बिल भरना ही पड़ा
किसी की सुनवाई नही होगी मैं इसका भुगत भोगी हूं। दिसंबर महीने में 8000 का बिल दे दिया था। शिकायत करने पर भी कुछ नहीं हुआ। भरना पड़ा। इम्तियाज खान
सभी परेशान हैंअमीर हो या गरीब
अब तो अमीर गरीब सभी परेशान हंै स्मार्ट मीटर की चाल ही इतनी तेज है कि वह न तो अमीर को देखता है ना गरीब को
जीवनी अमीन
हम भी परेशान हैं, क्या करें: जब से यह स्मार्ट मीटर आया है तब नींद उड़ गई है। तेज चल रहा है। परेशान हम भी हैं, क्या करें। कोई सुनता ही नहीं। ऐसा कैसे चलेगा।
दिनेश सिंह चंद्रावत
विकास की ओर अग्रसर है: फरवरी में 80 यूनिट का बिल आया था उसमें विकास हुआ और इस माह 206 यूनिट का बिल आया। ना कोई नया अतिरिक्त बल्ब लगाया ना कोई अतिरिक्त लाइट जलाई। कमाल है भाई। किसको सुनाएं अपनी बर्बादी की दास्तां।
महेंद्र सिंह बैस
यह मीटर हर हाल में हटना चाहिए: बिल्कुल सही बात है, मैं भी इस बात से सहमत हूं। हर माह बिजली का बिल अदा करवाती हूं। अब बहुत अंतर आ रहा है। यह मीटर हटाना चाहिए। सभी एकजुट हों।
कविता शर्मा
बिजली विभाग के अफसरों की: बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की लाइन चैक होना चाहिए। इनके बिल देखना चाहिए। पता लगाना चाहिए कि यह कितना भुगतान कर रहे हैं। स्थिति साफ हो जाएगी।
दीपक बुंदेला
सभी मिल कर विरोध करेंगे तब: स्मार्ट मीटर से पूरा शहर परेशान है…सभी मिलकर मक्सी रोड ऑफिस का घेराव करेंगे विरोध करेंगे तब इनकी समझ में आएगा।
दीपक रैकवार
कहीं ऐसा तो नहीं कि उनका बिल हमसे: बिजली चोर विभाग को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जब कर्मचारी पकडऩे जाते हैं तो उनकी पिटाई होती है। लौट आते हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि हम ईमानदार लोगों से उन बिजली चोरों का बिल भरवा रहे हैं। योगेंद्र वर्मा