Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारइस बार नहीं करना पड़ा झड़ी का इंतजार, गंभीर डेम लबालब

इस बार नहीं करना पड़ा झड़ी का इंतजार, गंभीर डेम लबालब

वॉटर लेवल मेंटेन करने के लिए तीन गेट खोले

गत वर्ष 22 जुलाई तक आधा भी नहीं भरा था

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन इस बार शहर के प्रमुख जल स्त्रोत के भरने के लिए बरसात की झड़ी का इंतजार नहीं करना पड़ा। बीते 3-4 दिन ने गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में हिस्से-हिस्से में हो रही झमाझम बरसात से गंभीर डेम का वॉटर लेवल पूर्ण क्षमता 2250 एमसीएफटी के करीब १९५१ एमसीएफटी को पार कर गई। डेम की गाद को निकालने और वॉटर लेवल मेंटेन करने के लिए तीन गेट खोले गए हैं।

गंभीर डेम का कैचमेंट एरिया इंदौर जिले यशवंत सागर और गंभीर नदी है। इंदौर में भारी वर्षा के बाद यशवंत सागर के सभी गेट खोलने के साथ ही कैचमेंट एरिया में तीन-चार दिन से रह रहकर जोरदार बरसात होने के कारण गंभीर डेम में काफी पानी आ गया। शुक्रवार की रात को डेम में पानी की आवक जमकर होने के कारण रात करीब 10.45 बजे सबसे पहले गेट नंबर 0.50 मीटर खोला गया। पानी की आवक लगातार बढऩे के कारण देर रात को दो गेट और खोल दिए गए।

शहर के कई इलाकों में जलजमाव

JAMBIR

देर रात हुई भारी बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। बारिश के अलर्ट के बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में शनिवार का अवकाश घोषित कर दिया। तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए। एटलस चौराहा, केडी गेट, नीलगंगा, गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में जलजमाव की स्थिति बन गई। बारिश का पानी कई कॉलोनी और घरों में घुस गया। चौराहे तालाब बन गए।

शिप्रा उफान पर, कई मंदिर डूबे

कई इलाकों में शुक्रवार को सुबह और रात को सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे रामघाट पर स्थित कई मंदिर डूब गए। वहीं नदी की छोटी रपट के उपर से शिप्रा नदी का पानी बहने लगा, जिसके कारण पुलिया के पास पुलिस को तैनात करना पड़ा। एक हफ्ते में यह तीसरा मौका है जब शिप्रा नदी उफान पर है।

उज्जैन देवास इंदौर के अलग अलग इलाकों में हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी स्थित कई बड़े छोटे मंदिर एक बार फिर डूब गए। जल स्तर बढऩे से बडऩगर रोड पर जाने वाली रपट को बंद करना पड़ा। पुलिस ने कई लोगो समझाकर रपट पर नहीं जाने की हिदायत दी।

बारिश के बाद आम लोगों को उमस और गर्मी से परेशानी बढऩे लगी। शुक्रवार को दिन भर की उमस के बाद शाम और रात को तेज बारिश हुई थी। इधर शिप्रा नदी में जल स्तर बढऩे के बाद भी कई लोग जान जोखिम में डालते हुए नजर आये जो की रामघाट से अन्य घाटों पर जल स्तर बढऩे के बाद भी आना जान कर रहे थे।

डेम के गेट की स्थिति

गेट नंबर-3 
1.50 मिलीमीटर

गेट नंबर-4
0.50 मिलीमीटर

गेट नंबर- 6
1.00 मिलीमीटर

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर