लाखों की मुर्रा भैंस चुराने वालों ने मंदिर और जज के घर में भी की थी वारदात

बडऩगर पुलिस ने दो आरोपी और एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। खेत पर बने मकान का ताला तोड़कर दो मुर्रा भैंस चुराने वाले 2 आरोपियों और एक बाल अपचारी को बडऩगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक बाल अपचारी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दोनों भैंस और घटना में इस्तेमाल पिकअप वाहन के साथ करीब 30 हजार रुपए के बर्तन भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने मंदिर और जज के घर में भी चोरी करना कबूला है। कुल 8.60 लाख का मश्रुका पुलिस ने जब्त किया है। दोनों आरोपियों को जेल और बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षणगृह उज्जैन भेजा गया है।
टीआई अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 2-3 नवंबर की दरमियानी रात ग्राम मौलाना के रहने वाले सुरेंद्र पिता यशवंत सिंह पंड्या के खेत पर टीनशेड का दरवाजे का ताला तोड़कर वहां बंधी 2 मुर्रा भैंस अज्ञात बदमाश ने चुरा ली थी। मामले में 15 नवंबर को फरियादी सुरेंद्र सिंह ने बडऩगर थाने में शिकायत की। चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और पशु हाट का भी सर्वे किया।
इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि घटना की रात उज्जैन की ओर जा रहे एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 2590 में दो भैंसें भरी थीं। इसके बाद पुलिस ने ग्राम घौंसला के पशु हाट से पिकअप को जब्त कर रवि पिता विक्रमलाल परमार (24) निवासी ग्राम कालूहेड़ा, धीरज पिता सोहन राठौर (20) निवासी ग्राम मौलाना और 17 वर्षीय एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। ग्राम मौलाना का रहने वाला एक अन्य बाल अपचारी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
दो चोरी भी कबूली
टीआई पाटीदार ने बताया पूछताछ में आरोपी धीरज राठौर ने 30-31 मई की दरमियानी रात भगवान पाश्र्वनाथ मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। उसने वहां से तांबे और पीतल के बर्तन व शृंगार सामग्री चोरी किया था जिसकी कीमत 30 हजार रुपए थी। मामले में बडऩगर की व्यास कॉलोनी के रहने वाले नवीन जोशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपी की निशानदेही पर सामान बरामद किया गया। इसी तरह वर्ष 2024 में मजिस्ट्रेट आवास से आरोपी रवि परमार ने लैपटॉप, हार्ड डिस्क एवं नकदी चोरी हुई थी। उससे चोरी गया लैपटॉप पहले जब्त किया जा चुका है, जबकि नकदी उसे खर्च कर दी थी। रवि पर बडऩगर थाने में पहले भी केस दर्ज हैं, वहीं अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
भैंस मालिक ने किया पुलिस का सम्मान
पुलिस की कार्रवाई और अपनी भैंस मिलने से खुश फरियादी सुरेंद्र सिंह पंड्या ने बुधवार को बडऩगर टीआई पाटीदार सहित पुलिसकर्मियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया।









