Advertisement

दैनिक अक्षरविश्व द्वारा आयोजित मप्र की सबसे बड़ी पेंटिंग कॉम्पिटिशन में हजारों बच्चों ने दिखाया हुनर

शीट पर सिंहस्थ ने लिया आकार, रंगों से दिखी दिव्यता

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। सर्द सुबह के बीच कोठी रोड स्थित सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय कैम्पस में जुटे हजारों बच्चों ने अपनी कल्पनाओं की उड़ान से ‘अलौकिक सिंहस्थ 2028’ को शीट पर आकार दिया। 90 मिनट के समय में जैसे-जैसे पैंसिल-रंग चलते गए, सनातन के इस सबसे बड़े पर्व की दिव्यता और भव्यता बढ़ती चली गई।

 

शिप्रा, महाकालेश्वर मंदिर, पेशवाई, साधु-संत जैसे चित्रों को जब रंगों से सजाया गया तो इसकी इसकी सुंदरता और बढ़ गई। दरअसल, यह अवसर था अक्षरविश्व के रंगसंग ड्रॉइंग एंड पेंटिंग कॉम्पिटिशन के 19वें सीजन का। 18 जनवरी को हुए उभरते चित्रकारों की प्रतिभा को मंच देने के इस सबसे बड़े कॉम्पिटिशन में करीब 8 हजार बच्चों ने सहभागिता की। अतिथियों ने बच्चों की संख्या देखकर कहा कि अक्षरविश्व के ड्राइंग कॉम्पिटिशन में हर साल जिस तरह बच्चों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए तो अगली बार नई जगह पर कॉम्पिटिशन कराने की जरूरत पड़ेगी।

Advertisement

शुभारंभ

Advertisement

दीप प्रज्वलित करते अतिथि एवं साथ में अक्षरविश्व के प्रधान संपादक सुनील जैन व सीईओ डॉ. श्रुति जैन ।

सम्मान

निगम सभापति कलावती यादव को स्मृति चिह्न के रूप में कॉफी टेबल बुक भेंट की।

स्वागत की परंपरा इन्होंने निभाई

सर्वप्रथम कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, समाजसेवी एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मोतियों की माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। अक्षरविश्व के प्रधान संपादक सुनील जैन, प्रबंध संपादक श्रेय जैन, सीईओ डॉ. श्रुति जैन, सरिता जैन, स्वीटी जैन, सिटी एडिटर विनोद सिंह सोमवंशी, मार्केटिंग हेड आदित्य खंडेलवाल, रीजनल मार्केटिंग मैनेजर मुकेश पांचाल, डिजिटल हेड गौरव शर्मा, प्रिया शर्मा, सर्कुलेशन हेड भीमा गुजराती, अकाउंट मैनेजर अरविंद सिंह भदौरिया ने स्वागत किया।

कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज के साथ प्रबंध संपादक श्रेय जैन एवं सीईओ डॉ. श्रुति जैन

कॉम्पिटिशन को दी इन्होंने ताकत

कॉम्पिटिशन के सहयोगी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय), द अकेडमिक सिटी स्कूल मोहनखेड़ा, अवंतिका गैस लिमिटेड, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, वेदा हॉस्पिटल, ओमेक्स रियलटी, मोयरा सरिया, ओपीके ग्रुप, एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, प्योर-श्योर दूध-घी, नियोन पांडा, नवोदय विनायक ग्रुप, आरके रियलटीज, प्रशांति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, नवसंवत लॉ कॉलेज, युग कार्स, सहर्ष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, श्री महाकालेश्वर दर्शनार्थी सेवा फाउंडेशन, अंकित ग्राम सेवाधाम हैं।

वेदा हॉस्पिटल के हेल्थ कैम्प में चैकअप के लिए लगी कतार।

मंच पर सीपीआर का प्रशिक्षण देते सहर्ष हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. हर्ष मंगल। इसमें बच्चों ने भी भागीदारी की।

अतिथियों ने साझा किए अपने विचार

पाठ्यक्रमों से करवाया अवगत- सम्राट विक्रमादित्य विवि बेहद खूबसूरत हैं। यही बच्चे आगे चलकर इस आंगन की शोभा बढ़ाएंगे। पैरेंट्स विवि से संपर्क बनाए रखें। सीएम डॉ. मोहन ने ऐसे पाठ्यक्रम शुरू करवाए हैं जो स्टूडेंट्स को रोजगार देंगे। अक्षरविश्व परिवार को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं सारे बच्चों को बहुत सारा स्नेह और प्यार। प्रो. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु, सम्राट विक्रमादित्य विवि

बच्चों की उपस्थिति देख मन खुश हो गया-अक्षरविश्व के कॉम्पिटिशन में मुझे आकर और इतने बेटे-बेटियों को देखकर काफी प्रसन्नता हुई। चित्रकला के क्षेत्र में उज्जैन का नाम शिखर पर पहुंचाने वाले पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर के चरणों में नमन करता हूं। यहां आने वाले माता-पिता को भी साधुवाद देता जो अपने बच्चों को लेकर आए। मैं पूरी अक्षरविश्व परिवार को धन्यवाद देता हूं।
अनिल फिरोजिया, सांसद, उज्जैन-आलोट

दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम- 100-200 बच्चों के साथ शुरू हुआ कॉम्पिटिशन आज १० हजार बच्चों तक पहुंच गया है। यह अक्षरविश्व परिवार की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। अक्षरविश्व आज वट वृक्ष की तरह फैल रहा है। मैं चाहता हूं कि मालवा रीजन में एक साथ एक ही समय पर एक साथ यह स्पर्धा हो जिससे वल्र्ड रिकॉर्ड बने। अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक, उज्जैन उत्तर

प्रयासों की सराहना की- मैं अक्षरविश्व से 20 सालों से जुड़ी हूं। छोटे से स्वरूप से शुरू हुआ यह कॉम्पिटिशन आज किस ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। यह सुनील जैन जी, श्रेय एवं श्रुति जैन के प्रयासों का परिणाम है। सालभर बच्चों को इंतजार रहता है। सुंदर माहौल में होने वाली कॉम्पिटिशन के लिए अक्षरविश्व को साधुवाद। डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, चिकित्सक एवं समाजसेवी

अखबार की यात्रा पर डाला प्रकाश
1987 में हमने वीकली अखबार की शुरुआत की। 1991 में दैनिक कनवर्ट किया और संभाग के पहले सांध्य दैनिक अखबार बनने का गौरव मिला। एवी न्यूज वेबसाइट की शुरुआत की जिसके एक लाख पाठक प्रतिदिन हैं। इंस्टाग्राम पर भी हम 1.60 लाख फॉलोअर्स के साथ शीर्ष पर है। जो बच्चे इतनी तादाद में यहां बैठे हैं, यह हमारी 18 साल की मेहनत का नतीजा है।- श्रेय जैन, प्रबंध संपादक, अक्षरविश्व

कॉम्पिटिशन के सफर को बयां किया

कॉम्पिटिशन की शुरुआत क्षीरसागर स्थित बालोद्यान से हुई थी और आज यहां सम्राट विक्रमादित्य कैंपस तक पहुंच गया। कॉम्पिटिशन के लिए अक्षरविश्व की टीम दिन-रात मेहनत करती है। सभी बच्चों, पैरेंट्स का धन्यवाद, आगे भी आपका प्यार इसी तरह इस कॉम्पिटिशन और अक्षरविश्व के साथ बना रहे। – श्रुति जैन, सीईओ, अक्षरविश्व

पैरेंट्स बोले- बच्चों का उत्साह बढ़ाता है रंग संग, इसे चलते रहना चाहिए…

यह कॉम्पिटिशन बच्चों के उत्साह को बढ़ाता है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। इसके लिए अक्षरविश्व का हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
आशीष विंचुरकर

बच्चों का उत्साह और उन्हें जिंदगी में आगे बढऩे का प्रोत्साहन इस आयोजन से मिलता आया है। इसके लिए हम अक्षरविश्व के आभारी रहेंगे।
विशाल वर्मा

इस कॉम्पिटिशन से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। बच्चे उत्साहित भी रहते हैं, आगे भी इसी तरह से यह संचालित होते रहना चाहिए।
सार्थक सिंह राजपूत

ऐसे रचनात्मक एवं कला को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे बच्चों को हिम्मत मिलती है।
खोजेमा

यह कार्यक्रम बहुत मोटिवेशनल और इंस्पायरिंग था बच्चों के लिए। इस कदम के लिए आपकी तारीफ करता हूं।
विनय वशिष्ठ

कॉम्पिटिशन में शामिल होने वाले पैरेटेंस उत्साहित थे। उन्होंने स्पर्धा स्थल पर बच्चों का हौसला बढ़ाया। वे इस पल को कैमरे में कैद करते नजर आए।

रंग संग कॉम्पिटिशन ने बच्चों में उत्साह का संचार किया है। इससे उनमें नवचेतना का संचार हो जो उन्हें भविष्य में मददगार होगा।
नेहा परमार

अक्षरविश्व का रंग संग कॉम्पिटिशन का सीजन 19 अद्भुत, अविस्मरणीय और यादों से सजा कार्यक्रम है। यह सभी बच्चों को साथ लाता है।
जितेंद्र बाथरी

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अक्षरविश्व का प्रयास बेहद
सराहनीय है। आगे भी

हमें इस आयोजन का इंतजार रहेगा।
कृष्णपाल सिंह

कार्यक्रम शानदार था, सारी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज की गई थीं। बच्चों को पार्टिसिपेट कर मजा आ गया। -अली असगर

इस इवेंट में शामिल होकर बच्चों को अच्छा अनुभव मिला। सारा मैनेजमेंट अच्छा था और स्टॉफ भी बेहद सपोर्टिव था। -अर्जुन मालवीय

कॉम्पिटिशन ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और बेहद ही अच्छे तरीके से इसे आयोजित किया गया। यह लगातार चलता रहे।- नेहा मरमट

सर्टिफिकेट पाकर बच्चे उत्साहित दिखे।

कल्पना को साकार करते नन्हें चित्रकार

पेंटिंग और पैरेंट्स के साथ नन्हे चित्रकार।

 

 

 

Related Articles