कुबेरेश्वर कांवड़ यात्रा में उज्जैन से हजारों श्रद्धालु ट्रेन से सीहोर रवाना, भोपाल रोड पर लंबा जाम

रेलवे ने चलाई अतिरिक्त ट्रेन, कावड़ यात्रा के बाद आज रात से महाकाल मंदिर में भी बढ़ सकते हैं दर्शनार्थी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में बुधवार को कावड़ यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल होने के लिए उज्जैन से काफी संख्या में श्रद्धालु रवाना हुए। कावड़ यात्रा सुबह 9 बजे सीवन नदी से शुरू होकर कुबेरेश्वर धाम पर समाप्त होगी।
पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर बुधवार को कावड़ यात्रा मेें शामिल होने के लिए सुबह जयपुर, इंदौर से आकर भोपाल की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ थी। हर कोच फुल था, जिसमें सीहोर जाने वाले यात्री अलग ही पहचान में आ रहे थे। इनमें उज्जैन शहर के अलावा जिलेभर के अलग-अलग स्थानों से आए श्रद्धालु थे। रेलवे ने दोपहर 11.50 बजे एक स्पेशल ट्रेन भी सीहोर के लिए चलाई। हालांकि इसमें सीहोर जाने वालों की संख्या कम थी।
इंदौर-भोपाल हाईवे जाम होने से ट्रेन पर लोड, हजारों वाहन फंसे
कावड़ यात्रा से पहले इंदौर-भोपाल हाईवे पर मंगलवार रात से जाम लगा है। जाम में फंसे सैकड़ों वाहन रैंगते हुए आगे बढ़ रहे थे। सुबह 7 बजे तक भी वे निकल नहीं पाए। बताया गया है कि डायवर्सन मार्ग पर भी जाम लगा हुआ है। कांवड़ यात्रा के कारण सीहोर प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट किया था। जिसके तहत भोपाल से आने वाले भारी वाहन परवलिया के मुबारकपुर जोड़ और खजूरी के तुमड़ा जोड़ से श्यामपुर-कुरावर-ब्यावरा-शाजापुर-मक्सी होकर देवास और इंदौर की ओर डायवर्ट किए गए हैं।
इंदौर, देवास और उज्जैन से भोपाल जाने वाले वाहन आष्टा-अमलाहा-भाऊखेड़ी-न्यू क्रीसेंट चौराहा होकर भोपाल की ओर रवाना किए गए। लेकिन वाहन अधिक होने के कारण डायवर्ट मार्ग पर जाम लगा रहा। समाचार लिखे जाने दोपहर 12 बजे तक यहां जाम में हजारो वाहन फंसे थे। पुलिस और प्रशासन का अमला जाम समाप्त करने के लिए व्यवस्था में जुटा है।
महाकाल मंदिर में भीड़ कम, रात से बढ़ सकती है: सावन सोमवार के बाद से श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या कम हो गई है। बुधवार को भी आम दिनों की तरह ही सामान्य संख्या में दर्शनार्थी थे। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम पर देशभर के लाखों दर्शनार्थी आएं हैं जो दोपहर में कावड़ यात्रा समाप्त होने के बाद उज्जैन की ओर रुख कर सकते हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि महाकाल मंदिर पर आज रात से दर्शनार्थियों की संख्या तेज से बढ़ जाए।
इंदौर की ट्रेन बंद कर सीहोर के लिए चलाई
कावड़ यात्रा की भीड़ का असर सीहोर से गुजरने वाली अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों पर नहीं पड़े इसके लिए रेलवे ने तीन दिन के लिए सीहोर-उज्जैन के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई है जो 6, 7 और 8 अगस्त को चलेगी। ट्रेन उज्जैन से सुबह 11.50 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजे सीहोर पहुंचेगी। सीहोर से दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी और शाम 5.40 बजे उज्जैन लौटेगी। दोनों ओर से ट्रेन सिर्फ मक्सी और शुजालपुर ठहरेगी। इस ट्रेन के लिए उज्जैन-इंदौर मेमू का रैक उपयोग किया गया है इस कारण शाम 4 बजे उज्जैन से इंदौर जाने वाली मेमू 69123 6 से 8 अगस्त तक निरस्त रहेगी।
उज्जैन-भोपाल पैसेंजर 1 घंटा लेट चलेगी
रेलवे ने 6 से 8 अगस्त के तीन दिनों के लिए उज्जैन-भोपाल पैसेंजर (59319) के समय में परिवर्तन किया है। उज्जैन-भोपाल पैसेंजर जो कि रोज शाम 5.10 बजे भोपाल रवाना होती है। वो तीन दिन तक उज्जैन से एक घंटा देरी से चलेगी।