Advertisement

मोक्षदायिनी मां मैली… आधे घंटे की तेज बारिश में चैंबर ओवरफ्लो, नाले का हजारों गैलन पानी शिप्रा में मिला

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में बुधवार दोपहर में आधा घंटा हुई तेज बारिश ने शिप्रा को मैली कर दिया। बारिश के कारण हर बार की तरह एक बार फिर शिप्रा नदी के किनारे बने नाले के दो चैंबर ओवरफ्लो हो गए जिससे गंदे नालों का पानी कई घंटों तक शिप्रा में मिलता रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बुधवार को तेज बारिश का दौर सुबह से शुरू हुआ जो रुक-रुककर कुछ देर चलता रहा, इसके बाद बारिश थम गई। इसके बाद दोपहर करीब 2.15 बजे धुआंधार बारिश शुरू हुई। करीब आधे घंटा हुई बारिश ने शहर के नालों की स्थिति बता दी। शिप्रा नदी पर मौलाना मौज की दरगाह के नीचे और बंबईवाले की धर्मशाला के नजदीक बने गंदे नाले के चैंबर ओवरफ्लो हो गए जिससे नालों का पानी शिप्रा में मिलने लगा। कुछ देर में ही हजारों गैलन गंदा पानी शिप्रा में समाहित हो गया। दरअसल, अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते हर साल बारिश के दौरान इस तरह की स्थिति बनती है। बावजूद इसके अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकला सका। इस बार चूंकि आधे से ज्यादा मानसून सीजन बीतने के बाद इतनी तेज बारिश हुई जिससे पहली बार यह स्थिति बनी।

नजारा देख चौंके श्रद्धालु
बारिश बंद होने के बाद भी काफी देर तक चैंबर से गंदा पानी निकलता रहा। इस दौरान वहां से गुजरने वाले श्रद्धालु भी यह नजारा देखकर चौंक गए। संभवत: उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि जिस नदी में उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई, उस मां शिप्रा को स्वयं मोक्ष की तलाश है। कई श्रद्धालु गंदगी और बदबू के कारण नाक पर रूमाल रख निकले।

Advertisement

शिप्रा का जलस्तर बढ़ा
पिछले दो दिनों से शहर और आसपास के क्षेत्रों में हो बारिश के चलते शिप्रा का जलस्तर भी बढ़ गया जिससे घाट पर सीढिय़ां डूब गई। इस सीजन में दूसरी बार बुधवार दोपहर शिप्रा ने छोटे पुल को छुआ। बुधवार रात तक पानी दानीगेट स्थित छोटे पुल को छूकर गुजरता रहा। इस दृश्य को निहारने के लिए भी शहरवासी पहुंचे।

दिनभर में डेढ़ इंच बारिश
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए सिस्टम के कारण लगातार दूसरे दिन बुधवार को तेज बारिश हुई। दिनभर में 34 मिमी यानी डेढ़ इंच बारिश हुई जिसे इस सीजन में अब तक आंकड़ा 508 मिमी (21 इंच से ज्यादा) तक पहुंच गया है। हालांकि, औसत बारिश के आंकड़े को छूने के लिए अभी भी 15 इंच बारिश की दरकार है। इधर, दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisement

इनका कहना
बंगाल की खाड़ी में बना स्ट्रांग सिस्टम शहर पहुंच चुका है जिसके चलते तेज बारिश हो रही है। आगे भी सिस्टम एक के बाद एक आते जाएंगे लेकिन यह कब-कितना बरसेंगे कहना मुश्किल है लेकिन बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा।
– डॉ. आरपी गुप्त, अधीक्षक
शा. जीवाजी वेधशाला

Related Articles