राम का अभिनय करने वाले राहत और पिता सनवर पटेल को धमकी, केस दर्ज

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता सनवर पटेल को पार्टी के हित में दिए गए बयान के लिए धमकियां मिली हैं। इतना ही नहीं उनके बेटे ने कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राम का अभिनय किया। उस मामले को भी सामने लाकर टिप्पणियां करते हुए धमकियां दी गई हैं। सोशल मीडिया पर यहां तक लिखा गया कि तुमको भी मिट्टी में मिलना है। कब्रिस्तान में भी मिट्टी वह भी वक्फ बोर्ड का। तुम्हें गांव में नहीं घुसने देंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

सनवर पटेल ने अक्षरविश्व को बताया उनकी निष्ठा अपनी पार्टी के प्रति है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर उनका बयान प्रसारित हुआ है। वे भाजपा के प्रवक्ता हैं। पार्टी की कोई नीति आती है या कार्यक्रम आता है तो जन-जन तक पहुंचाना उनका फर्ज है। पार्टी के प्रति निष्ठावान होने के नाते पिछले दिनों उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। कुछ लोगों को यह रास नहीं आई। सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ टिप्पणी की गई और जान से मारने की धमकियां दी गई। इस मामले में पुलिस को पूरी जानकारी गई है।

अल्पसंख्यक मोर्चा ने ज्ञापन दिया

advertisement

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उन्हेल ने थाना प्रभारी अशोक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि कुछ लोगों ने वक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष सनवर पटेल और उनके बेटे राहत पटेल को धमकी दी है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। शकील शाह, शाकिर खान, विकास जायसवाल, सत्तार चौधरी, इदरिस खान आदि ने कहा कि सनवर पटेल ऐसे नेता हैं जिन्हें सभी लोग चाहते हैं। वे सभी के आयोजन में शिरकत करते हैं।

रामलीला में मंचन किया था

advertisement

सनवर ने बताया कि उनके बेटे ने भोपाल के एक कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया था। उसमें रामलीला का मंचन हुआ था। उस दौरान राहत पटेल ने राम का अभिनय किया। यह पुरानी बात है। पटेल ने कहा कि कई मुस्लिम कलाकार हैं जो निर्देशक के अनुसार विभिन्न भूमिकाओं का निर्वाह करते हैं। तथाकथित लोगों ने उस पुराने मामले को भी निकाला और टिप्पणी शुरू कर दी। इस मामले में भी पुलिस को बताया गया।

केस दर्ज किया
सनवर पटेल के अनुसार उमरिया निवासी युनूस पटेल, साहबजादा निवासी उज्जैन, जावेद खान निवासी इंदौर, मादर पटेल निवासी इंदौर, असलम अहमद एवं गुफरान रहमानी निवासी रतलाम, ब्यावरा निवासी अंजुम, फिरोज एवं नफीस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

close