Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारजमीन का पंचनामा बना रहे राजस्व निरीक्षक को जान से मारने की...

जमीन का पंचनामा बना रहे राजस्व निरीक्षक को जान से मारने की धमकी, कागज फाड़े

बीज खरीदने जा रहे किसान को बदमाशों ने घेरकर हफ्ता मांगा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पिपलिया बाजार थाना माकड़ोन में जमीन नपती करने पहुंचे राजस्व निरीक्षक के साथ एक व्यक्ति ने झूमाझटकी करते हुए कागज फाड़कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। इसी प्रकार बीज खरीदने जा रहे किसान को बदमाशों ने घेरकर हफ्ता मांगा और नहीं देने पर मारपीट कर उसका ट्रेक्टर तोड़ दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

माकड़ोन थाना पुलिस ने बताया कि राजस्व निरीक्षक रामेश्वर पिता मांगीलाल डामर 58 वर्ष निवासी दमदमा उज्जैन हाल राजस्व निरीक्षक माकड़ोन शुक्रवार को पिपलिया बाजार में जमीन नपती करने पहुंचा था। यहां पंचनामा बनाने के दौरान राकेश पिता बंशीलाल शर्मा ने आपत्ती लेते हुए उनके साथ झूमा झटकी की और कागज फाड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। रामेश्वर डामर ने थाने पहुंचकर राकेश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी सहित अजाक अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया।

इधर दिलीप सिंह पिता बलवंत सिंह निवासी लाडनपुर थाना झार्डा नया ट्रेक्टर लेकर सोयाबीन के बीज लेने इटावा जा रहा था तभी 4 बदमाशों ने उसे रोका और कहा हम यहां के दादा हैं शराब पीने के पैसे दो। दिलीप ने रुपये देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए ट्रेक्टर में तोडफ़ोड़ कर दी।

राघवी पुलिस ने मामले में हफ्तावसूली, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं संतोष पिता त्रिलोक सिंह राजपूत निवासी बजरंग कालोनी तराना के साथ अंग्रेजी शराब दुकान के सामने बदमाशों ने हफ्तावसूली की मांग की और रुपये नहीं देने पर मारपीट की। त्रिलोक ने पुलिस को बताया कि बदमाशों का कहना था कि शराब के ठेके चलाना है तो 10 हजार रुपये हफ्ता देना पड़ेगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर